TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: कवि सम्मेलन में भ्रष्टाचार और महंगाई पर कटाक्ष, राष्ट्रभक्ति पर बजी तालियां
Chitrakoot News: कवियों ने वीर, प्रेम, श्रंगार, हास्य के साथ अपनी रचनाओं के जरिए मौजूदा राजनीतिक परिवेश पर कड़े प्रहार किए। भ्रष्टाचार व महंगाई से जूझ रहे लोगों की समस्या को भी रचनाओं के माध्यम से सामने रखा।
Chitrakoot News: अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन त्यागी इंटर कालेज ऐचवारा में आयोजित हुआ। जिसमें यूपी के अलावा हरियाणा, दिल्ली व बिहार के कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को तालियां पीटने पर मजबूर कर दिया। कवियों ने वीर, प्रेम, श्रंगार, हास्य के साथ अपनी रचनाओं के जरिए मौजूदा राजनीतिक परिवेश पर कड़े प्रहार किए। भ्रष्टाचार व महंगाई से जूझ रहे लोगों की समस्या को भी रचनाओं के माध्यम से सामने रखा।
Also Read
प्रेम व श्रृंगार की रचनाओं से मन मोहा
कवि सम्मेलन का शुभारंभ बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष मऊ अमित द्विवेदी, भाजपा नेता राजभवन उपाध्याय आदि ने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ किया। कवियित्री रजनीश दीदी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद उन्होंने श्रंगार रस से जुड़ी अपनी रचना सुनाकर लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया। दिल्ली से आई नूतन नवल ने वीर रस व श्रृंगार रस की मिश्रित रचनाएं प्रस्तुत की। हरियाणा से आए कवि प्रीतम सिंह नायक ने जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 समेत सरकार की ओर से उठाए गए कई महत्वपूर्ण कदमों का जिक्र करते हुए युवाओं में जोश भरा।
वीर रस से युवाओं में भरा जोश
उन्होंने अपनी रचनाओं के जरिए देश की सीमा में सुरक्षा कर रहे जवानों की हिम्मत और ताकत का बखान करते हुए भ्रष्टाचार व महंगाई पर कड़ा प्रहार भी किया। मौजूदा राजनीतिक परिवेश पर भी उन्होंने कटाक्ष किए। बेन्नूर से आए गजलकार रामशब्द ने भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में वनवासकाल का सर्वाधिक समय बिताने वाले भगवान राम व सीता को जोड़ते हुए सावन माह की गजल सुनाई। दिल्ली से आए मशहूर हास्य कवि राजेश लखेरा व बाराबंकी के हास्य कवि अनूप कुमार ने कई राजनीतिक दलों की कार्यशैली पर कटाक्ष करते दर्शकों को जमकर हंसाया। पबजी के चक्कर में फंसे युवाओं का भी जिक्र किया।
कवि अभिषेक शुक्ल नीरज व सुनील नवोदित ने प्रेम रस पर रचनाएं पढ़ी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता तीरथ तिवारी व अतिथियों का स्वागत प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिला प्रभारी देवश, जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर, मानिकपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्र, समाजसेवी रामबाबू गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी, कालेज प्रबंधक बुआराम शुक्ला, श्रीनिवास शुक्ला, पूर्व प्रधान त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला, अवधेश प्रसाद शुक्ला, नंदकिशोर तिवारी, भोला प्रसाद गर्ग, रामकिंकर गौतम, राममिलन द्विवेदी, देवेश दुबे, गुड्डा प्रधान रैपुरा, बीटू शुक्ला प्रधान चर, फलेश प्रधान सेमरदहा, मंजीत सिंह अगरहुडा, मंडल अध्यक्ष आशीष पांडेय आदि मौजूद रहे।