×

Chitrakoot News: डग्गामार वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, 237 वाहनों का हुआ ई-चालान

Chitrakoot News: डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसने के साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने काफी सख्ती दिखाई है। एसपी वृंदा शुक्ला की अगुवाई में शनिवार की शाम ट्रैफिक चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 21 May 2023 2:58 AM IST
Chitrakoot News: डग्गामार वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, 237 वाहनों का हुआ ई-चालान
X
वाहनों की चेकिंग करती पुलिस (Pic: Newstrack)

Chitrakoot News: चित्रकूट जिले में यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के अलावा डग्गामार वाहनों पर पुलिस महकमे ने शिकंजा कसा है। इसके लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। शनिवार को खुद एसपी वृंदा शुक्ला ने चेकिंग अभियान की कमान संभालते हुए हड़कंप मचाया है। अभियान के दौरान 237 वाहनों का ई-चालान करते हुए पांच लाख 69 हजार का जुर्माना किया गया है।

डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसने के साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने काफी सख्ती दिखाई है। एसपी वृंदा शुक्ला की अगुवाई में शनिवार की शाम ट्रैफिक चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट, काली फिल्म, हैवी हार्न, तीन सवारी, ओवरलोड आदि वाहनों को रोककर उनके कागज चेक किए गए। कई चार पहिया वाहनों के शीशे में लगी काली फिल्म हटवाई गई। एसपी ने खुद खड़े होकर गुजर रहे वाहनों को रोकवाया। चेकिंग की जानकारी होने पर ज्यादातर वाहन इधर-उधर खड़े हो गए। चेकिंग के दौरान कुछ कुछ दूर पर लोग चेकिंग खत्म होने का ई इंतजार कर रहे थे।

एसपी ने क्या कहा?

एसपी ने कहा लोग हेलमेट लगा कर ही वाहन चलायें। ज्यादातर ने रूट बदल दिया। कुल 147 वाहनों का तीन लाख 97 हजार रुपये का ई-चालान किया गया है। जबकि डेढ़ सौ बाइक सवार स्थानीय लोगों को हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत के साथ छोडा गया।

चेकिंग अभियान में ये रहे शामिल

चेकिंग अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ यातायात निशी उपाध्याय, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, कोतवाल गुलाब त्रिपाठी, यातायात निरीक्षक मनोज कुमार, महिला थाना प्रभारी शालिनी सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे। इसके पहले दोपहर में सीओ यातायात व टीआई ने मंदाकिनी पुल के पास चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया। वहीं नियमों के उल्लंघन पर 90 वाहनों का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, बिना हेलमेट एवं तीन सवारी व बिना सीट बेल्ट पर एक लाख 72 हजार रूपये का ई-चालान किया गया।



Sunil Shukla (Chitrakoot)

Sunil Shukla (Chitrakoot)

Next Story