×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ में वैक्सीन: 12 वीं की छात्रा ने किया दावा, भाग जाएगा कोरोना

राजधानी लखनऊ के पारा पिंक सिटी मोहान रोड निवासी एक छात्रा आयुषी पटेल ने कहा कि करोना महामारी पर काबू पाने के लिये एक रास्ता खोज निकाला है। उसका दावा है की यह वैक्सीन दुनिया के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी ।

Newstrack
Published on: 3 Oct 2020 2:44 PM IST
लखनऊ में वैक्सीन: 12 वीं की छात्रा ने किया दावा, भाग जाएगा कोरोना
X
लखनऊ में बन गई कोरोना वैक्सीन! 12 वीं की छात्रा ने किया दावा (social media)

लखनऊ: राजधानी की एक छात्रा ने कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया है। जहां एक तरफ दुनिया को इस वैक्सीन का इंतजार है और दुनिया भर के डाक्टर इसके इजाद के लिए दिन राज एक किए हुए हैं वही राजधानी लखनऊ की 12वी की एक छात्रा आयुषी पटेल का यह दावा लोगों के लिए आषा की किरण बनकर आया है।

ये भी पढ़ें:हाथरस रेप कांड: स्मृति ईरानी का जमकर विरोध, सपा-कांग्रेस ने लहराई चूड़ियां

पारा पिंक सिटी मोहान रोड निवासी एक छात्रा आयुषी पटेल ने कहा

राजधानी लखनऊ के पारा पिंक सिटी मोहान रोड निवासी एक छात्रा आयुषी पटेल ने कहा कि करोना महामारी पर काबू पाने के लिये एक रास्ता खोज निकाला है। उसका दावा है की यह वैक्सीन दुनिया के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी ।

12वी की छात्रा आयुषी पटेल का दावा है कोविड19 का फार्मूला उसने इजाद कर लिया है। उसका कहना है कि रात दिन एक कर के 2 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद यह फार्मूला निकाला गया है। उसका दावा है की येह वेकसीन बहुत उपयोगी साबित होगी आयुषी शासन प्रशाशन से मदद की गुहार लगा रही है।

एक बार उसके फार्मुले को लैब मे टेस्ट किया जाये

अपने फार्मूले को लेकर आयुषी ने आईएमसीआर के कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों से मुलाकात कर अपना फार्मूला साझा किया है। उसका कहना है कि एक बार उसके फार्मुले को लैब मे टेस्ट किया जाये।

ये भी पढ़ें:हाथरस कांड पर रामदास अठावले पहुंचे लखनऊ, कहा सीएम योगी से हुई थोड़ी चूक

छात्रा आयुषी पटेल ने इस बारे में अनेक वैज्ञानिकों से बात की है। आयुषी का कहना है अगर सरकार अनुमति दे तो एक चमत्कार हो सकता है। लखनऊ में अभी तक जिन वैज्ञानिकों व डॉक्टरों से फार्मूले को लेकर बात की है सभी ने आयुषी के फार्मूले की सराहना की है। जो बड़े बड़े डॉक्टर न कर सके उस वैक्सीन को इजात करने का दावा 12वी की छात्रा कर रही है।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story