×

तेजाब कांड के आरोपितों को क्लीन चिटः बलिया के ये कोतवाल बुरे फंसे

किशोरी पुत्री के साथ गांव के दबंग युवकों ने छेड़छाड़ करने के साथ ही उसको जबर्दस्ती तेजाब पिला दिया था ।

Newstrack
Published on: 13 July 2020 11:35 AM IST
तेजाब कांड के आरोपितों को क्लीन चिटः बलिया के ये कोतवाल बुरे फंसे
X

बलिया । बलिया शहर कोतवाली के शिवपुर दियर ग्राम में किशोरी के साथ छेड़खानी कर उसे तेजाब का कथित रूप से पिलाने के मामले में शहर कोतवाल पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है । इस मामले में विभागीय जांच के आदेश के उपरांत हड़कंप मच गया है ।

जांच के आदेश दिए

बलिया शहर कोतवाली के शिवपुर दियर ग्राम में किशोरी के साथ छेड़खानी कर उसे तेजाब का कथित रूप से पिलाने के मामले में आरोपियों को क्लीन चिट देना बलिया शहर के कोतवाल विपिन सिंह पर भारी पड़ सकता है । इस मामले में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने कोतवाल विपिन सिंह पर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं । जांच का दारोमदार अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव को सौंपा गया है । उधर घटना के एक माह बाद भी किशोरी अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रही है । इस मामले में आम आदमी पार्टी के महासचिव व सांसद संजय सिंह के तल्ख तेवर अख्तियार करने के बाद प्रशासन ने आरोपियों के आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है । न्याय न मिलने के बाद पीड़ित किशोरी के पिता आप नेता संजय सिंह की देहरी पर पिछले दिनों पहुंचे थे ।

सचिन पायलट बीजेपी में नहीं होंगे शामिल, इस नाम से बनाएंगे खुद की पार्टी

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ से बातचीत की

इसके बाद आप नेता व सांसद श्री सिंह ने जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ से बातचीत की । इसके बाद आननफानन में विभागीय जांच के साथ ही आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं । कार्रवाई के बाद शहर कोतवाल विपिन सिंह पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है । शहर कोतवाल सिंह इस पूरे मामले को शुरू से ही प्रेम प्रपंच से जुड़ा बताते रहे हैं तथा ऐसी चर्चा है कि उन्होंने पुलिसिया जांच में आरोपियों को क्लीन चिट दे दिया ।

जबर्दस्ती तेजाब पिलाया था

उल्लेखनीय है कि किशोरी के पिता ने दावा किया था कि गत 5 जून को उसकी किशोरी पुत्री के साथ गांव के दबंग युवकों ने छेड़छाड़ करने के साथ ही उसको जबर्दस्ती तेजाब पिला दिया था । इस मामले में किशोरी के पिता की शिकायत पर बलिया शहर कोतवाली में गत 12 जून को धनजी, सुमंत पांडेय और निखिल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था ।

हालांकि पिता ने मुकदमा दर्ज होने के बाद दो आरोपियों को बचाने का पुलिस पर आरोप लगाया था । इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव व पुलिस उपाधीक्षक अरुण सिंह ने गांव में पहुँच कर मामले की छानबीन की थी । अपर पुलिस महानिदेशक बृज भूषण ने इस मामले को लेकर तल्ख तेवर अख्तियार कर लिया था ।

रिपोर्टर- अनूप कुमार हेमकर, बलिया

खाना नहीं मिलने से परेशान हैं मरीज, कहा- छत से कूदकर दे देंगे जान

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story