×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्वच्छता पखवाड़ा 2020: मनाया गया स्वच्छ स्टेशन दिवस, सबने किया श्रमदान

झाँसी स्टेशन पर डीसीएम अखिल शुक्ला के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत स्टेशन पर रैग-पिकिंग,प्लेटफार्म एवं कार्यालय में साफ़-सफाई भी करायी गयी और श्रमदान किया गया।

Newstrack
Published on: 17 Sept 2020 11:40 PM IST
स्वच्छता पखवाड़ा 2020: मनाया गया स्वच्छ स्टेशन दिवस, सबने किया श्रमदान
X
स्वच्छता पखवाड़ा 2020: मनाया गया स्वच्छ स्टेशन दिवस, सबने किया श्रमदान

झाँसी: झाँसी मंडल द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत आज स्वच्छ स्टेशन दिवस मनाया गया। इस दिवस के अंतर्गत झाँसी मंडल के एनएसजी-2,3, व 4 स्टेशनों – झांसी, ग्वालियर, ललितपुर, मुरैना, चित्रकूट, उरई, महोबा, बांदा, दतिया, डबरा तथा खजुराहो आदि पर अधिकारीयों एवं स्टेशन प्रबंधकों द्वारा साफ - सफाई अभियान चलाया गया। स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को उच्चतम स्तर तक पहुचने हेतु अधिकारीयों द्वारा सभी कर्मचारियों को काउन्सिल किया गया। सभी स्टेशनों पर पृथ्ककृत कूड़ादान उपलब्ध कराये जाने व तदनुसार प्रयोग किये जाने हेतु उचित निर्देश दिए गए, उनके द्वारा यह भी कहा गया की स्वच्छता के लिए श्रम की नहीं केवल शर्म-दान की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: डीएम हुए नाराज: इस काम में नजर आई गड़बड़ी दिए सख्त निर्देश

झाँसी स्टेशन पर डीसीएम अखिल शुक्ला के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत स्टेशन पर रैग-पिकिंग,प्लेटफार्म एवं कार्यालय में साफ़-सफाई भी करायी गयी और श्रमदान किया गया। इसके साथ - साथ स्टेशन पर साफ- सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया। कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के प्रति प्रेरित करने के साथ उपस्थित यात्रियों से अपील की खाद्य पदार्थ इधर उधर न फेकें। झाँसी स्टेशन पर स्वच्छ स्टेशन दिवस के अवसर स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत के साथ पर्यवेक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहा।

क्लोन विशेष गाड़ियों का संचालन शुरु

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्लोन विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सं 09465/09466 अहमदाबाद – दरभंगा विशेष गाड़ी (साप्ताहिक) अहमदाबाद से – 25 सितंबर से,(प्रत्येक शुक्रवार) दरभंगा से – 28 सितंबर से (सोमवार) से शुरु हो रही है। इस गाड़ी में वातानुकूलित, शयनयान एवं आदि श्रेणी सहित कुल 18 कोच रहेंगे। यह ट्रेन झाँसी होकर गुजरेगी। इसके साथ ही साप्ताहिक गाड़ी संख्या 07379 / 07380 वास्को – निजामुद्दीन क्लोन स्पेशल वास्कोडिगामा से प्रत्येक शुक्रवार एवं निजामुद्दीन से प्रत्येक रविवार तथा क्लोन स्पेशल गाड़ी 06523/ 06524 यशवंतपुर – निजामुद्दीन सप्ताह में दो दिन चलने वाली यशवंतपुर से बुधवार व शनिवार तथा निजामुद्दीन से शनिवार व मंगलवार को संचालित होगी। उपरोक्त दोनों गाड़ियां झाँसी में ठहराव लेगी।

रिपोर्ट: बी के कुशवाहा

ये भी पढ़ें: काशी में ‘कठपुतली रामलीला’, होगी इतनी खास, ऑनलाइन देख सकेंगे लोग



\
Newstrack

Newstrack

Next Story