×

ऐक्शन में सीएम योगी: ताबड़तोड़ कर रहे निरक्षण, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी ने इसके लिए अधिकारियों की एक टीम-11 का गठन किया है और रोज स्वयं इसकी राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा करते है।

Newstrack
Published on: 26 July 2020 4:22 PM IST
ऐक्शन में सीएम योगी: ताबड़तोड़ कर रहे निरक्षण, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा
X

लखनऊ। यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ में ले रखी है। मुख्यमंत्री योगी ने इसके लिए अधिकारियों की एक टीम-11 का गठन किया है और रोज स्वयं इसकी राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा करते है।

दिग्गज क्रिकेटर ने मांगी माफी, सालों बाद साथी से कहा I am Sorry

एल-2 के चिकित्सालय बनाये जाने की तैयारियों का निरीक्षण किया

इसी क्रम में शनिवार को अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने जहां गोरखपुर और बस्ती मंडल के 07 जिलों की समीक्षा के दौरान बस्ती और कुशीनगर के सीएमओं को कार्यप्रणाली सुधारने के निर्देश दिए और खाद्यान्न माफिया पर एनएसए लगाने का निर्देश दिया तो वहीें रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया तथा रेलवे हाॅस्पिटल तथा एम्स गोरखपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए एल-2 के चिकित्सालय बनाये जाने की तैयारियों का भी निरीक्षण किया।

तटबंधों की निरन्तर निगरानी की जाये

मुख्यमंत्री ने रविवार को ही गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण जलमग्न क्षेत्रों की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई निरीक्षण के बाद उन्होंने बाढ़ खण्ड व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बंधे सुरक्षित रहे, कोई भी बंधा टूटने न पाये इसके लिए तटबंधों की निरन्तर निगरानी की जाये। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन हमें राष्ट्र हित में काम करने की प्रेरणा देता है

एम्स का निरीक्षण किया

बाढ़ सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय तथा एम्स का निरीक्षण किया। इस दौरान एम्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि एम्स में पहले चरण में 50 बेड का तथा दूसरे चरण में भी 50 बेड का वार्ड कोरोना मरीजों के लिए बनाया जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोविड संक्रमण को देखते हुए जल्द ही वहां एल-2 चिकित्सालय बनाने का काम पूरा करके मरीजों का इलाज शुरू किया जाये। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन सहित पुलिस, रेलवे, बाढ़, सिंचाई तथा एम्स के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव, लखनऊ

सुशांत सुसाइड केस: गृहमंत्री का बयान, महेश भट्ट-करण के मैनेजर से होगी पूछताछ



Newstrack

Newstrack

Next Story