×

इस मामले में यूपी फिर बन गया नंबर वन, जानकर सरकार की करेंगे तारीफ

गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में सबसे आगे रहने वाले यूपी ने पेराई सत्र 2018-19 में 18 अगस्त तक प्रदेश के 38 लाख गन्ना किसानों को 25,506 करोड़ रूपये का भुगतान कराया गया है, जो एक रिकार्ड है। प्रदेश सरकार द्वारा दो वर्षों में गन्ना किसानों को कुल 71,565 करोड़ रूपये का गन्ना मूल्य का भुगतान कराया है

Dharmendra kumar
Published on: 19 Aug 2019 9:36 PM IST
इस मामले में यूपी फिर बन गया नंबर वन, जानकर सरकार की करेंगे तारीफ
X

लखनऊ: गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में सबसे आगे रहने वाले यूपी ने पेराई सत्र 2018-19 में 18 अगस्त तक प्रदेश के 38 लाख गन्ना किसानों को 25,506 करोड़ रूपये का भुगतान कराया गया है, जो एक रिकार्ड है। प्रदेश सरकार द्वारा दो वर्षों में गन्ना किसानों को कुल 71,565 करोड़ रूपये का गन्ना मूल्य का भुगतान कराया है जबकि इसके पूर्व के तीन वर्षों के सम्मिलित गन्ना मूल्य का भुगतान 53389.24 करोड़ रूपये का ही भुगतान हुआ था।

यह भी पढ़ें...370 हटाने के बाद पहली बार PM मोदी और ट्रंप में हुई बातचीत, जानें क्या हुई बात

गत दो वर्षों में औसत गन्ना उत्पादकता 72.38 से बढकर 80.5 मी0टन प्रति हेक्टेयर हो गयी है जिससे प्रति हेक्टेयर 8.12 मी0टन अतिरिक्त गन्ने का उत्पादन हुआ। उत्पादकता में वृद्धि से किसानों की आय में औसत 320 रूपये प्रति कुन्तल की दर से 25,984 रूपये प्रति हेक्टेयर की वृद्धि हुयी है। विगत दो वर्षों में 8.4 लाख हे0क्षेत्र गन्ने के साथ अंतः फसल ली गयी जिससे कृषकों को 25 प्रतिशत की अतिरिक्त आमदनी हुयी है।

यह भी पढ़ें...J&K को लेकर अमित शाह ने डोभाल और अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक

इसी प्रकार प्रदेश सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप विगत दो वर्षों में चीनी परता में 0.87 की वृद्धि हुयी है तथा औसत चीनी परता में वृद्धि से 9.14 लाख टन अतिरिक्त चीनी का उत्पादन किया गया है। प्रदेश के औसत चीनी परता वर्ष 2016-17 में 10.61 से बढ़कर दो वर्षों में 11.48 प्रतिशत हुआ है। गत दो वर्षों में प्रदेश की मिलों ने रिकार्ड 2140.20 लाख टन गन्ने की पेराई की, जबकि इससे पूर्व के तीन वर्षों की गन्ना पेराई 2217.36 लाख टन की गयी है जो लगभग बराबर है। वर्ष 2017-18 में 3,248 हेक्टयर एवं वर्ष 2018-19 में 6,892 हेक्टेयर में कुल 10,140 हेक्टेयर में ड्रिप विधि से किसानों को सिंचाई की सुविधा दी गयी है।

यह भी पढ़ें...डरे इमरान ने पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा का बढ़ाया कार्यकाल, ये है खौफ की वजह

प्रदेश सरकार द्वारा दो वर्षां में 6934 कृषकों को कृषि यन्त्र का वितरण किया गया है। उसी तरह 4240054 किसानों के खेतों की मृदा परीक्षण कराते हुये मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया है। अधिक गन्ना उत्पादन के लिए 4.59 लाख हेक्टेयर पेड़ी गन्ना में ट्रैश मल्चिंग किया गया है। प्रदेश में 3.6 लाख हेक्टेयर गन्ना क्षेत्रफल में बीज भूमि उपचार किया गया तथा 3.64 लाख हेक्टेयर गन्ना क्षेत्रफल में उत्तम पेड़ी प्रबन्धन का कार्य किया गया है। प्रदेश में 9.7 लाख हेक्टेयर गन्ना क्षेत्र में ट्रेन्च विधि से गन्ना बुवाई कराते हुये गन्ना उत्पादन में बढ़ोत्तरी की गयी है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story