TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: जनता को आतंकित करने वालों की गीली हो रही पैंट: सीएम योगी

Gorakhpur News: गीडा सेक्टर 27 में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी प्लांट का मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन व शिलान्यास किया। सीएम बोले-कारोबारियों को धमकाने, अपहरण करने वालों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है और प्रदेश की जनता विकास, निवेश और रोजगार में विश्वास करती है।

Purnima Srivastava
Published on: 8 April 2023 11:38 PM IST
Gorakhpur News: जनता को आतंकित करने वालों की गीली हो रही पैंट: सीएम योगी
X
CM Yogi Adityanath (Pic: Newstrack)

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून के इतर काम करने की इजाजत किसी को और कतई नहीं है। मजबूत कानून व्यवस्था की देन है कि प्रदेश के लोगों के जान के दुश्मन बने माफिया को खुद जान के लाले पड़े हैं। आज बदले उत्तर प्रदेश में जनता को आतंकित करने वालों को कोर्ट जब सजा सुनाती है तो उनकी पैंट गीली हो जा रही है। आज उत्तर प्रदेश में निवेशकों की और उनकी पूंजी सुरक्षा की गारंटी है। सबकी सुरक्षा सरकार की जवाबदेही है और नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाना सरकार का संकल्प है।

एक दौर था जब गुंडे- माफिया देते थे धमकी

सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के समीप बस रहे औद्योगिक गलियारे में गीडा के सेक्टर 27 में बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज के 1071 करोड़ रुपये के निवेश से लग रहे प्लांट का भूमि पूजन व शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक दौर वह भी था जब गुंडे, माफिया कारोबारियों को धमकी देते थे, उनका अपहरण करते थे। आज गुंडे, माफिया की यहां सिट्टी-पिट्टी गुम है।

जब कुछ राज्यों में दंगे हो रहे थे तब यूपी में अमन-चैन था

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी बदल चुका है। छह वर्ष पूर्व इसकी पहचान दंगों और अराजकता से थी। इस वर्ष जब रामनवमी पर देश के कुछ राज्यों में दंगे हो रहे थे तब उत्तर प्रदेश में अमन चैन कायम था। प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में 33 लाख लोग पहुंचे और एक तिनका भी नहीं हिला। रामनवमी पर प्रदेश में एक हजार से अधिक शोभायात्राएं निकाली गईं और हिंदू-मुस्लिम पुष्पवर्षा कर रहे थे। 6 अप्रैल को हनुमत जयंती पर प्रदेश में 500 से अधिक शोभायात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गईं। सीएम ने कहा कि अब यूपी में पर्व त्योहार पर बमवर्षा नहीं बल्कि पुष्पवर्षा होती है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता दंगों पर नहीं बल्कि विकास, निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने वाली डबल इंजन सरकार पर विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि इसी विश्वास की देन है कि उत्तर प्रदेश को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। निवेशकों को सभी ऑनलाइन सुविधाओं व इंसेंटिव के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय खुद मॉनिटरिंग करता है।

अब हर तरह की शानदार कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब हर तरह की शानदार कनेक्टिविटी है। जब तक यह उद्योग तैयार होगा तब तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे भी पूर्ण हो जाएगा। पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे शुरू हो चुका है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम जारी है। नेपाल, बिहार, उत्तराखंड, छतीसगढ़, झारखंड तक फोरलेन की कनेक्टिविटी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 2017 तक यूपी में सिर्फ दो एयरपोर्ट पूर्ण रूप से और दो आंशिक क्रियाशील थे। आज नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, 12 पर काम चल रहा है। यूपी जल्द ही पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा। मेट्रो और रोपवे पर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से शानदार कनेक्टिविटी के चलते वरुण बेवरेजेज के उत्पाद तीन घण्टे में लखनऊ, दो घण्टे में वाराणसी पहुंच जाएंगे। यहां से बेहतरीन ट्रेन कनेक्टिविटी की सुविधा है। इतना ही नहीं, वाराणसी से वाटर वे की भी सुविधा मिल जाएगी। इन सब सुविधाओं से गोरखपुर में बना प्रोडक्ट देश-दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचेगा।

किसानों और पशुपालकों की आय कई गुना बढ़ेगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा किसानों की आय कई गुना बढ़ाने की है। वरुण बेवरेजेज के प्लांट में आम, अमरूद, लीची जैसे फलों व दूध की आपूर्ति करके किसान और पशुपालक अपनी आय कई गुना बढ़ा सकेंगे। अकेले गोरखपुर के प्लांट से 1500 नौजवानों को रोजगार मिलेगा तो दस हजार ग्रामीण अतिरिक्त आमदनी स्रोत से जुड़ेंगे। वरुण बेवरेजेज के जब यूपी में तीन अन्य प्लांट लग जाएंगे तो छह हजार नौजवान रोजगार और 50 हजार ग्रामीण अतिरिक्त आमदनी से जुड़ेंगे।

आगे आए उद्योग जगत

मुख्यमंत्री ने वरुण बेवरेजेज समेत सभी औद्योगिक संस्थाओं से कुशल मानव संसाधन (स्किल्ड मैनपावर) तैयार करने के लिए आगे बढ़कर पहल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय, सैकड़ों कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई हैं। इनके साथ मिलकर उद्योग की आवश्यकता के अनुसार मानव संसाधन को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए ताकि उद्योग शुरू होने के समय स्किल्ड मैनपावर की कोई कमी न रहे। इससे नौजवानों को भी रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा स्किल्ड मैनपावर से एक साल पहले पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित गोरखपुर का खाद कारखाना 110 प्रतिशत क्षमता से उत्पादन कर रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं की तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकार दो करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्ट फोन उपलब्ध करा रही है। अप्रेंटिसशिप के लिए आधा मानदेय अपने पास से दे रही है।

औद्योगिक विकास की रोशनी से जगमगा रहा पूर्वांचलः नंदी

इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी‘ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से आज पूर्वांचल औद्योगिक विकास की रोशनी से जगमगा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सपा-बसपा सरकारों ने कभी औद्योगिक विकास, रोजगार इके बारे में नहीं सोचा। उन्होंने पूर्वांचल को माफिया दिए, गुंडागर्दी और बदहाली दी। श्री नंदी ने कहा कि मानवीय मूल्यों, जनसेवा और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन विरोधियों को करारा जवाब दिया है जो कहते थे कि यूपी में एमओयू हवा में होता है। हम रिकॉर्ड एमओयू तो करते ही हैं, उसे धरातल पर भी उतारते हैं। औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि 2017 और आज के उत्तर प्रदेश में जमीन-आसमान का अंतर है। योगी जी के नेतृत्व में उत्तम प्रदेश बन चुका उत्तर प्रदेश अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने को अग्रसर है।

सपने को हकीकत में बदल रहे सीएम योगीः रविकिशन

सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर में पेप्सिको का प्लांट कभी सपना था, आज सीएम योगी की पहल पर हकीकत है। प्रदेश की समृद्धि व नागरिकों की खुशहाली के लिए सीएम योगी सपनों को हकीकत में बदल रहे हैं। विपक्षी दलों के नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आज पेप्सिको के इस प्लांट के भूमि पूजन से विरोधी जलभुनकर खाक हो गए होंगे। सांसद ने गोरखपुर के विकास को ‘चैंचक ब्रांड‘बताते हुए लोगों को सुझाव दिया कि वरुण बेवरेजेज को रोज 3 लाख लीटर दूध चाहिए इसलिए लोग गाय, भैंस पालन कर आमदनी बढ़ा सकते हैं।

इसी साल शुरू हो जाएगा उत्पादन: जयपुरिया

स्वागत संबोधन में मेसर्स वरुण बेवरेजेज के चेयरमैन रविकांत जयपुरिया ने कहा कि गोरखपुर जैसे पवित्र शहर में भूमि पूजन वरुण बेवरेजेज के लिए बड़ा अवसर है। वरुण बेवरेजेज विश्व मे पेप्सी के लार्जेस्ट मैन्युफैक्चरर में से एक हैं। विश्व में इसका दूसरा स्थान है। देश में वरुण बेवरेजेज के 36 प्लांट और उत्तर प्रदेश में 7 प्लांट संचालित हैं। गोरखपुर में स्थापित हो रहा प्लांट 8वां होगा। उन्होंने बताया कि इस एडवांस टेक्नोलॉजी वाले इस सुपर मेगा प्रोजेक्ट में इसी साल से उत्पादन भी प्रारंभ हो जाएगा। करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्लांट से 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। यही नहीं यहां दूध की आपूर्ति कर दस हजार ग्रामीण परिवार अपनी आजीविका मजबूत कर सकेंगे। श्री जयपुरिया ने कहा कि प्लांट में प्रतिदिन 3 लाख लीटर दूध प्रोसेस कर मिल्क बेस्ड प्रोडक्ट जैसे मिल्क पाउडर, मक्खन, देसी घी का भी उत्पादन किया जाएगा। इससे डेयरी और लघु उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। वरुण बेवरेजेज द्वारा लगाए जा रहे प्लांट में पेप्सिको के मल्टीनेशनल ब्रांड वाले उत्पाद बनेंगे। यहां कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, फ्रूट पल्प बेस्ड ड्रिंक्स, मिल्क बेस्ड प्रोडक्ट्स, बेवरेज बेस्ड सिरप का उत्पादन होगा। साथ ही क्रीम बेल्स ब्रांड से आइसक्रीम भी बनेगा।
जयपुरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद वरुण बेवरेजेज को महज ढाई माह में चार जिलों में प्लांट के लिए भूखंड का आवंटन हो गया। गोरखपुर के बाद जल्द ही प्रयागराज, चित्रकूट व अमेठी में प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वरुण बेवरेजेज इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास में योगदान देने के लिए संकल्पित है। साथ ही कम्पनी अपने सामाजिक दायित्व को भी समझती है। इसके दृष्टिगत सीएसआर फंड से स्वस्थ समुदाय का विकास किया जाएगा। बताया कि वरुण बेवरेजेज आरोग्य हेल्थ क्लिनिक से फ्री मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराती है। गोरखपुर के लोगों को भी यह मुफ्त सुविधा मिलेगी। प्लांट के तकनीकी पक्ष को वरुण बेवरेजेज के अधिशाषी निदेशक कमलेश जैन व टेक्निकल हेड राजेश कुमार ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, विपिन सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त मनोज सिंह, मेदांता मेडिसिटी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक के डॉक्टर नरेश त्रेहन, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

भूमि पूजन के बाद सीएम ने किया पौधरोपण

वरुण बेवरेजेज के प्लांट के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्तावित प्लांट परिसर में पौधरोपण भी किया।



\
Purnima Srivastava

Purnima Srivastava

Next Story