×

'शिक्षा चौपाल' से विद्यालय बनेंगे निपुण, बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी

Education Choupal: शिक्षा चौपाल के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी जनभागीदारी एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक माह विकासखंड के तीन ग्रामों में शिक्षा चौपाल का आयोजन कराएंगे।

Anant Shukla
Published on: 18 July 2023 10:22 PM IST
शिक्षा चौपाल से विद्यालय बनेंगे निपुण, बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी
X
CM Yogi (photo: social media )

Education Choupal: उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए योगी सरकार अहम कदम उठाए हैं। छोटे बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए सरकार निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अलग-अलग गतिविधियां आयोजित कर रही है। योगी सरकार ने मिशन को गति देने एवं जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए हर माह खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 'शिक्षा चौपाल' आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया है। शिक्षा चौपाल के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी जनभागीदारी एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक माह विकासखंड के तीन ग्रामों में शिक्षा चौपाल का आयोजन कराएंगे। यह निर्देश राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

चौपाल का किया जाए व्यापक प्रचार-प्रसार

स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद द्वारा जारी आदेश के अनुसार शिक्षक चौपाल को सफल बनाने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि चौपाल में अधिक से अधिक जनभागीदारी हो। चौपाल का आयोजन कहां किया जाएगा। एक सप्ताह पहले ही इसका चयन करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करें और संबंधित शिक्षकों एवं अभिभावकों को आमंत्रित करें। चौपाल की समयावधि करीब एक घंटे की होगी। चौपाल की तैयारी के लिए एआरपी से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम का सफल संचालन किए जाने का निर्देश दिया।

जनप्रतिनिधियों को भी किया आमंत्रित किया जाएगा

चौपाल में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, प्रबुद्ध वर्ग मीडिया प्रतिनिधि आदि को भी आमंत्रित किए जाने का निर्देश दिए गए हैं। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा चौपाल के दौरान शामिल होने वाले शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को जागरूक करते हुए स्कूल को निपुण बनाने की समय सीमा निर्धारित किया जाए। शिक्षा चौपाल में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावां उनकी सफलता की कहानी को अन्य चौपाल में साझा किया जाएगा। प्रत्येक माह अलग-अलग तीन ग्रोमों में चौपाल के आयोजन से विद्यालयों में काफी सुधार होगा।

अभिभावकों को किया जाएगा प्रेरित

शिक्षा चौपाल शामिल होने वाले अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने तथा बच्चों की पढ़ाई को लेकर शिक्षकों से संवाद स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी शिक्षकों की पहचान कर उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावां ब्लॉक को निपुण बनाने के लिए बीईओ द्वारा अपनाई गई रणनीति पर विशेष चर्चा की जाएगी। इसके साथ अभिभावकों को निपुण लक्ष्य एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story