×

अयोध्या को उसकी पहचान दिलाने में जुटे CM योगी, अब लिया ये बड़ा फैसला

कैबिनेट में प्रस्ताव रखने के बाद उपबंध में राज्य विधानसभा में पारित करने के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को भी अनुमोदित किया गया है। इस संकल्प को राज्य विधानसभा से पारित कराने के बाद प्रस्ताव नागर विमानन मंत्रालय को भेजा जाएगा।

Newstrack
Published on: 25 Nov 2020 12:26 PM IST
अयोध्या को उसकी पहचान दिलाने में जुटे CM योगी, अब लिया ये बड़ा फैसला
X
अयोध्या को उसकी पहचान दिलाने में जुटे CM योगी, अब लिया ये बड़ा फैसला (Photo by social media)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद बाद सदियों पुरानी अयोध्या अब धीरे धीरे अपने पुराने स्वरूप में लौट रही है। दीपोत्सव कार्यक्रम से लेकर भगवान राम की मूर्ति बनाने के अलावा जहाँ फैजाबाद जिले का नाम अब अयोध्या हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब यहां के हवाई अड्डे का नाम भी मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा कर दिया है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से रामभक्तों में ख़ुशी की लहर है।

ये भी पढ़ें:शताब्दी वर्ष: LU की आज होगी ऐतहासिक संध्या, शाम 5 बजे PM मोदी करेगें संबोधित

राज्य विधानसभा से पारित कराने के बाद प्रस्ताव नागर विमानन मंत्रालय को भेजा जाएगा

कैबिनेट में प्रस्ताव रखने के बाद उपबंध में राज्य विधानसभा में पारित करने के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को भी अनुमोदित किया गया है। इस संकल्प को राज्य विधानसभा से पारित कराने के बाद प्रस्ताव नागर विमानन मंत्रालय को भेजा जाएगा।

ayodhya ayodhya (Photo by social media)

राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में एयरपोर्ट के विस्तार का निर्णय लिया था. अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम हवाई अड्डे का विस्तार अब 600 एकड़ तक किया जा रहा है। राज्य सरकार ने इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों में अपग्रेड करने का फैसला किया है। इससे पहले राज्य सरकार ने इस हवाई अड्डे के लिए 285 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें:Poco का शानदार स्मार्टफोन लाॅन्च, कैमरा है दमदार, जानें कीमत और फीचर्स

अयोध्या के एयरपोर्ट पर 777 बोइंग और डबल डेकर विमानों के लिए लैंडिंग की सुविधा होगी। अयोध्या हवाई अड्डे पर देश और विदेश के प्रमुख शहरों के साथ हवाई संपर्क होगा। यूपी की योगी सरकार ने पिछले साल अयोध्या की हवाई पट्टी को एक पूर्ण हवाई अड्डे में अपग्रेड करने का निर्णय लिया था।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली यूपी सरकार दिसंबर 2021 तक हवाई अड्डे की परियोजना को पूरा करना चाहती है। दरअसल यूपी सरकार का मानना है कि राम मंदिर बनने के चलते अयोध्या में बहुत से घरेलू और विदेश पर्यटक आएंगे। इसके लिए अयोध्या का हर क्षेत्र में विकास आवष्यक है। साथ ही भगवान राम के नाम से हवाई अड्डे का नाम होने से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या को पहचान मिलेगी।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story