×

वाराणसी : मासूम के मुंह से धाराप्रवाह 75 जिलों के नाम सुन, सीएम भी बन गए मुरीद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन देश के आदर्श एवं मॉडल विकास खंड के सेवापुरी का दौरा कर स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, हेल्थ वेलनेस सेंटर का हाल जानने के साथ ही आरोग्य मेला का निरीक्षण किया।

Monika
Published on: 7 Feb 2021 8:13 PM IST
वाराणसी : मासूम के मुंह से धाराप्रवाह 75 जिलों के नाम सुन, सीएम भी बन गए मुरीद
X
वाराणसी : मासूम के मुंह से धाराप्रवाह 75 जिलों के नाम सुन, सीएम भी बन गए मुरीद

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन देश के आदर्श एवं मॉडल विकास खंड के सेवापुरी का दौरा कर स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, हेल्थ वेलनेस सेंटर का हाल जानने के साथ ही आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। हालांकि इस दौरान दिलचस्प वाक्या तब सामने आया जब कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिनी परिसर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी तोतली आवाज में हिंदी एवं गिनती की पढ़ाई कर सीएम को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शिक्षा के गुणवत्ता को खूब सराहा

परिसर में ही प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को के पठन-पाठन के संबंध में जानकारी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कक्षा 3 के छात्र अंश यादव से अंग्रेजी के किताब में लिखे "आई लव कलर" का अर्थ जानना चाहा, अंश यादव द्वारा मैं रंगों से प्यार करता हूं बताए जाने पर मुख्यमंत्री ने शाबाशी देते हुए फिर पूछा कि उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं, अंश ने 75 जिला बताया, तो उपस्थित लोगों ने जिलों का नाम बताने को कहा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि अरे नहीं-नहीं चलो तुम जिस जिले में रहते हो उसी का नाम बता दो, तो अंश यादव ने जनपद का नाम वाराणसी बताने के साथ धाराप्रवाह प्रदेश के 75 जिलों का नाम बता दिया। मुख्यमंत्री हैरत से देखते रहे और शिक्षा के गुणवत्ता को खूब सराहा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

स्मार्ट क्लास का किया निरीक्षण

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरिता, सुषमा, अंजू पटेल एवं वंदना पटेल का गोद भराई भी किया तथा गौरांशी, यस, कौशल एवं आरूष का अन्नप्राशन भी किया। अन्नप्राशन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरूष एवं गौरांशी को गोद में उठाकर खूब दुलार एवं लाड प्यार किया। गोद भराई के दौरान उन्होंने धात्री महिलाओं से कहा कि फल व सब्जियां खाना शुरू कर दें और घरों में सब्जियां उगाये भी। उन्होंने स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण कर शिक्षा के गुणवत्ता को परखा तथा बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

ये भी पढ़े.....लोहिया विवि में वेबिनारः कोविड-19 पर हुई चर्चा, व्याख्याताओं ने दी ये सीख

सेवापुरी ब्लॉक का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र अमिनी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूनम, सनी कनौजिया, तेज बहादुर, अभय एवं पुष्पा देवी को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराएं तथा पिंटू, अभिषेक, राजकुमार एवं बनारसी ट्राई साइकिल वितरित किया। पंचायत भवन सचिवालय में बने ग्राम प्रधान कक्ष, सभागार एवं कार्यालय का भी अवलोकन किया। मौके पर लगाए गए कृषि विभाग, पशुपालन, सोशल सेक्टर, दिव्यांगजन विभाग आदि द्वारा लगाए गए शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया तथा अधिकारियों को शासकीय योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को सुगमता के साथ सुलभ कराने का निर्देश दिया।

आशुतोष सिंह

ये भी पढ़ें... क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाजः खिलाड़ियों समेत दर्शक उत्सुक, औरेया में आयोजन



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story