×

सीएम योगी ने दी सौगात, यूपी में खुलेंगे 14 नए मेडिकल कॉलेज

वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यह स्वर्णिम दिन है जब सात नए चिकित्सा महाविद्यालयों में 700 छात्र पहली बार प्रवेश ले रहे हैं।

Aditya Mishra
Published on: 28 Aug 2019 12:45 PM GMT
सीएम योगी ने दी सौगात, यूपी में खुलेंगे 14 नए मेडिकल कॉलेज
X

बहराइच: विदेशी हमलावरों से बचाने के लिए महर्षि बालार्क ऋषि व महाराजा सुहेलदेव ने संघर्ष किया। अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इन महापुरुषों को भुलाया नहीं जा सकता है।

जिला अस्पताल का नाम महर्षि बालार्क ऋषि व मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रहेगा। उक्त बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में आयोजित मार्गदर्शन व उद्बोधन कार्यक्रम के दौरान कही।

ये भी पढ़ें...मायावती ने योगी पर साधा निशाना, माब लिंचिंग पर दिया बड़ा बयान

मुख्यमंत्री बुधवार को नवनिर्मित सात चिकित्सा महाविद्यालयों के एमबीबीएस प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं व संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन व उद्बोधन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 से 2016 तक प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे थे। इनमें सिर्फ 1790 नीट उत्तीर्ण छात्र ही प्रवेश ले पाते थे।

उनके दो साल के कार्यकाल में 15 नए मेडिकल कॉलेज तैयार हुए हैं। अब 2578 एमबीबीएस की सीट हो गई है। लखनऊ में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने के साथ ही प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है।

सरकार की मंशा है कि हर दो जिलों के बीच एक मेडिकल कॉलेज होगा। उन्होंने कहा कि बलरामपुर अटल जी की कर्मभूमि रही है। यहां केजीएमसी सेटेलाइट खोला जाएगा।

इसके बाद मेडिकल कॉलेज संचालित करने का मसौदा तैयार किया गया है। सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का मकसद न केवल डॉक्टर तैयार करना है, बल्कि प्रदेश के लोगों को उच्चस्तरीय व सस्ती चिकित्सकीय सेवा मुहैया कराना है।

वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यह स्वर्णिम दिन है जब सात नए चिकित्सा महाविद्यालयों में 700 छात्र पहली बार प्रवेश ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें...अलर्ट पर काशी! घूम रहे लश्कर के आतंकी, हमले को कभी भी दे सकते हैं अंजाम

सरकार महर्षि पतंजलि के सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने कहा कि प्रदेश सरकार सुश्रुत व महर्षि पतंजलि के सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बस्ती, अयोध्या व बहराइच के एमबीबीएस छात्र-छात्राएं व फैकल्टी मौजूद रहे, जबकि बदायूं, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, ग्रेटर नोएडा महाविद्यालयों में लाइव प्रसारण किया गया।

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.वसुंधरा ने किया। यहां के बाद मुख्यमंत्री मिहीपुरवा जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें...आजम खान को कोर्ट से तगड़ा झटका, अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story