×

CM Yogi News: सीएम योगी बोले- बस्ती जिले में बढ़े रोजगार के साधन, युवाओं को मिल रहा रोजगार

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरैया तहसील के दुबौलिया में एडी एकेडमी के संस्थापक डॉ. वाइडी सिंह की मूर्ति का अनावरण किया। सीएम ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया।

Amril Lal
Published on: 29 March 2023 1:57 AM IST
CM Yogi News: सीएम योगी बोले- बस्ती जिले में बढ़े रोजगार के साधन, युवाओं को मिल रहा रोजगार
X
बस्ती: सीएम योगी बोले- बस्ती जिले में बढ़े रोजगार के साधन, युवाओं को मिल रहा रोजगार

Basti News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरैया तहसील के दुबौलिया में एडी एकेडमी के संस्थापक डॉ. वाइडी सिंह की मूर्ति का अनावरण किया। सीएम ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. वाइडी सिंह ने चिकित्सा के साथ-साथ शिक्षा, बागवानी, गोवंश संरक्षण तथा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किया। इन्सेफलाइटिस के दौरान बच्चों की जान बचाने में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। विकसित भारत देश का निर्माण करना सभी देशवासियों का दायित्व है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर निरन्तर अग्रसर है।

‘डॉ. वाइडी सिंह की पहचान अविस्मरणीय’

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. वाइडी सिंह ने सरकारी नौकरी करते हुए भी समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसको पूरा पूर्वांचल जानता है। उनके पास बच्चों को दिखाने के लिए नेपाल से लोग आते थे और निःशुल्क इलाज कराकर वापस जाते थे। डाक्टर साहब स्वयं अपनी जन्मभूमि बस्ती में शनिवार एवं रविवार को आकर बच्चों का इलाज करते थे। उन्होंने यहां के बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल की स्थापना की थी। विधान परिषद सदस्य के रूप में उन्होंने सम्पूर्ण समाज की सेवा की।

‘पंच प्रण’ हर नागरिक का कर्त्तव्य

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आजादी की अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘पंच प्रण’के बारे में विस्तारपूर्वक बताया था कि विकसित भारत देश का निर्माण करने में सभी नागरिकों का योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है। केंद्र तथा प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करा रही है, जिसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है।

पवित्र है बस्ती की धरती

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्ती की धरती पवित्र धरती है। मखधाम मखौड़ा में महाराज राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ किया था। जिसके बाद भगवान राम का जन्म हुआ था। इसलिए इस जगह को भगवान राम का उद्भव स्थल माना जाता है। यहां विकास कार्यों में टू-लेन रामजानकी मार्ग, लुम्बिनी दुद्धि मार्ग, पंचकोसी एवं चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग, अयोध्या में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, श्रमिकों एवं कोविड के दौरान अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। इन्वेस्टर समिट-2023 के बाद बस्ती में भारी उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जिससे बस्ती के हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

Amril Lal

Amril Lal

Next Story