×

CM Yogi News: मुख्यमंत्री देंगे 3838 करोड़ का तोहफा, टाउनशिप व मेडिसिटी की करेंगे लांचिंग

CM Yogi News: मंगलवार और बुधवार को दो दिनों के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर और कुशीनगर जिले में कुल मिलाकर करीब छह हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 27 March 2023 9:25 PM GMT
CM Yogi News: मुख्यमंत्री देंगे 3838 करोड़ का तोहफा, टाउनशिप व मेडिसिटी की करेंगे लांचिंग
X
गोरखपुर और कुशीनगर में मुख्यमंत्री देंगे 3838 करोड़ का तोहफा, टाउनशिप व मेडिसिटी की करेंगे लांचिंग: Photo- Social Media

Gorakhpur News: इस साल के मार्च महीने में विकास परियोजनाओं के रूप में उपहारों की बरसात होने जा रही है। मंगलवार और बुधवार को दो दिनों के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर और कुशीनगर जिले में कुल मिलाकर करीब छह हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम मंगलवार को गोरखपुर के खोराबार में आयोजित कार्यक्रम में 3838 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे तो बुधवार को कुशीनगर के खड्डा तहसील में यह धनराशि 1968 करोड़ रुपये होगी।

बुधवार को नगर निगम की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उनके हाथों 11 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात जनता को समर्पित होगी। लगातार व सबसे लंबे कार्यकाल वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कीर्तिमान रचने वाले योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे साल में प्रवेश कर चुके हैं। दूसरे कार्यकाल के पहले साल में ही गोरखपुर को उनकी पहल पर 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मिली। अब दूसरे साल की शुरुआत भी विकास को और रफ्तार देने के साथ हो रही है। सीएम योगी मंगलवार को वासंतिक नवरात्र के पावन अवसर पर शहर को नई टाउनशिप योजना व मेडिसिटी को लांच करेंगे।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी टाउनशिप व मेडिसिटी

जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) की तरफ से शहर में नई आवासीय जरूरतों को पूरा करने के मद्देनजर खोराबार टाउनशिप तथा एक परिधि विशेष में उच्च स्तरीय व विविधतापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिसिटी का प्रोजेक्ट तैयार किया है। मंगलवार शाम मुख्यमंत्री इन दोनों प्रोजेक्टस को लांच करेंगे। इसी कार्यक्रम में सीएम जीडीए, अवस्थापना और त्वरित आर्थिक विकास निधि की 3838 करोड़ रुपये की 147 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। 109.25 एकड़ की खोराबार टाउनशिप में भूखंड और बहुमंजिला भवन, दोनों ही सुविधाएं लोगों के सामने विकल्प रूप में होंगी। भूखंड की संख्या 692 है जबकि बहुमंजिला भवनों में एमआईजी, एलआईजी, सुपर एलआईजी व ईडब्लूएस के कुल 2080 फ्लैट बनेंगे। इन फ्लैट्स के साथ ही तारामंडल व राप्तीनगर विस्तार रोहिणी योजना में एमआईजी, एचआईजी व सुपर एचआईजी के कुल 1584 फ्लैट मिवान तकनीकी से बनेंगे। इन सभी को हरी झंडी सीएम की मौजूदगी में मिलेगी।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री के हाथों लांच होने वाली मेडिसिटी में जरूरत के अनुसार बड़े, मध्यम और छोटे अस्पताल/ नर्सिंग होम्स तथा आयुष चिकित्सा व आवासीय क्लीनिक के लिए कुल 74 भूखंडों का प्रावधान किया गया है। बुधवार सुबह सीएम योगी कुशीनगर जिले की खड्डा तहसील में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। वह यहां 422 करोड़ रुपये की लागत से 329 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1546 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विधानसभाओं में 461 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

लोकार्पण वाले कार्यों में 9 करोड़ से अधिक की लागत वाले खड्डा तहसील भवन, लोक निर्माण विभाग की 261 करोड़ की परियोजनाएं, बाढ़ खण्ड की 88 करोड़ की परियोजनाएं और विधानसभा खड्डा में कुल 194 करोड़ की लागत से 17 परियोजनाएं के कार्य शामिल हैं। खड्डा में लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के बाद मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर गोला तहसील के भरौली में बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण व स्मृति शेष आरएन सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसी दिन शाम को वह जेल बाईपास रोड पर नगर निगम के 119 कूड़ा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये वाहन 11 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे गए हैं। साथ ही राप्तीनगर में 45 लाख रुपये की लागत से बने नगर निगम के जोनल ऑफिस का लोकार्पण भी इसी स्थान से होगा। सीएम योगी 475 करोड़ रुपये की लागत वाली गोड़धोइया नाला जीर्णोद्धार परियोजना के कार्यों का अवलोकन भी करेंगे।

Purnima Srivastava

Purnima Srivastava

Next Story