×

वाराणसी का विकासः जमीनी हकीकत देखने पहुंचेंगे CM योगी, दौरा होगा खास

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर अंकुश लगाने और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास की जमीनी हकीकत परखने के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम वाराणसी पहुंच रहे हैं। सीएम दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

Newstrack
Published on: 29 Aug 2020 5:22 AM GMT
वाराणसी का विकासः जमीनी हकीकत देखने पहुंचेंगे CM योगी, दौरा होगा खास
X
वाराणसी का विकासः जमीनी हकीकत देखने पहुंचेंगे CM योगी, दौरा होगा खास (social media)

वाराणसी: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर अंकुश लगाने और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास की जमीनी हकीकत परखने के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम वाराणसी पहुंच रहे हैं। सीएम दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार: सांसद, वरिष्ठ नेताओं के साथ आज जेपी नड्डा करेंगे मीटिंग, चुनाव पर बनेगी रणनीति

सीएम करेंगे रात्रिभ्रमण

रात में सीएम योगी विकास कार्यों की हकीकत देखने शहर में निकलेंगे। इस दौरान फुलवरिया फोरलेन, काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान जहां भी लापरवाही मिलेगी, वहां अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन भी तय है।

varanasi-ghat varanasi-ghat (social media)

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मंडलीय अस्पताल, महिला अस्पताल के साथ ही दीनदयाल अस्पताल, ईएसआई सहित अन्य अस्पतालों में सुबह से ही तैयारियां चल रही हैं। इसमे इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक सब जगह सफाई चल रही है। इसके अलावा नगर निगम की टीम भी शहर में जगह-जगह साफ सफाई में लगी है।

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां, बाजारों में नहीं है टायलेट

कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक

दोहरे हत्याकांड के अगले दिन मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। इसके अलावा हाल की तीन हत्या, शहर में ताबड़तोड़ चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर सीएम योगी जिम्मेदार अधिकारियों को निशाने पर ले सकते है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story