×

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 500 किमी सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य तेज

विश्व बैंक की सहायता से बनाई जा रही सड़को के बारे में आज मुख्यसचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इसके कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि इनका काम समय से पूरा कर लिया जाए।

Newstrack
Published on: 8 Sept 2020 3:49 PM IST
योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 500 किमी सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य तेज
X
योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 500 किमी सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य तेज (social media)

लखनऊ: विश्व बैंक की सहायता से बनाई जा रही सड़को के बारे में आज मुख्यसचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इसके कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि इनका काम समय से पूरा कर लिया जाए। अगर कस किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उससे शासन को अवगत कराये।

ये भी पढ़ें:महिला हिंसा: आप पार्टी के महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

विश्व बैंक सहायतित उत्तर प्रदेश कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना की प्रोजेक्ट गवर्निंग बोर्ड की बैठक में बताया गया कि परियोजना के अंतर्गत करीब 500 किमी सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें करीब 3269 करोड़ रुपये का व्यय संभावित है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा के विभिन्न कार्यों पर करीब 630 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है।

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक यह भी बताया गया

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक यह भी बताया गया कि सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चार कार्य कुल लम्बाई 258.355 किलोमीटर अनुमानित लागत 1415.02 करोड़ रुपये विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं। गरौठा-चिरगांव रोड जनपद झांसी सड़क लम्बाई 49.145 किलोमीटर लागत 227.17 करोड़ रुपये का 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा अवशेष कार्य 30 सितम्बर, 2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

highways highways (social media)

हमीरपुर-राठ रोड जनपद हमीरपुर सड़क लम्बाई 72.785 किमी, लागत 349.46 करोड़ रुपये का 70 प्रतिशत कार्य 15 नवम्बर, 2020 तक पूरा हो जायेगा तथा माह जुलाई, 2021 तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। गोला-शाहजहांपुर रोड, जनपद शाहजहांपुर व लखीमपुर सड़क लम्बाई 57.300 किमी, लागत 418.48 करोड़ रुपये का कार्य प्रगति पर है तथा माह नवम्बर, 2021 तक कार्य पूरा हो जायेगा। इसके अलावा बदायूं-बिल्सी रोड जनपद अमरोहा व संभल सड़क लम्बाई 79.125 किमी लागत 419.91 करोड़ रुपये का कार्य भी प्रगति पर है तथा इसके भी माह नवम्बर, 2021 तक पूर्ण हो जाने की संभावना है।

सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के 6 नये कार्य चिन्हित किये गये हैं

इसके अतिरिक्त सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के 6 नये कार्य चिन्हित किये गये हैं, जिनकी कुल लम्बाई 260.10 किमी एवं लागत 1952.90 करोड़ रुपये है। इन कार्यों की डीपीआर तैयार कराई जा रही है। हमीरपुर-राठ-गुरसराय-झाँसी सड़क लम्बाई 35 किमी लागत 250 करोड़ रुपये, मुरादाबाद-हरिद्वार-देहरादून सड़क लम्बाई 36 किमी लागत 356.40 करोड़ रुपये, गढ़-स्याना-बुलंदशहर सड़क लम्बाई 49.50 किमी लागत 499.20 करोड़ रुपये, बहराइच-गोण्डा-अयोध्या सड़क लम्बाई 60.10 किमी0 लागत 365 करोड़ रुपये, हामिदपुर-खुच्वसर रोड सड़क लम्बाई 47.50 किमी लागत 289.20 करोड़ रुपये तथा बाँसी-मेंहदावल-खलीलाबाद रोड लम्बाई 32 किमी लागत 193.10 करोड़ रुपये है। उक्त सभी कार्यों की डीपीआर तैयार कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:योगी के मंत्री का एंकाउंटर: खुलेआम ऐसी धमकी दे रहा ये शख्स, सामने आया ये वीडियो

बैठक में मौजूद रहे ये लोग

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी कार्य निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों का गहन पर्यवेक्षण सुनिश्चित कराया जाये तथा कार्यों की गुणवत्ता का सतत निरीक्षण व परीक्षण भी अवश्य हो। उन्होंने कहा कि चिन्हित 6 नये कार्यों की डीपीआर भी समय से प्रस्तुत हो जाये। बैठक में वित्त, लोक निर्माण विभाग, गृह, परिवहन आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story