×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीएम योगी ने किया बस्ती अभ्युदय योजना का शुभारंभ, की ये बड़ी घोषणा

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे अपने लिए एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और उसको प्राप्त करने के लिए जी जान से जुट जाएं। सरकार उनको हर स्तर पर सहायता प्रदान करेगी।

Roshni Khan
Published on: 15 Feb 2021 4:45 PM IST
सीएम योगी ने किया बस्ती अभ्युदय योजना का शुभारंभ, की ये बड़ी घोषणा
X
सीएम योगी ने किया बस्ती अभयुदय योजना का शुभारंभ, की ये बड़ी घोषणा (PC: social media)

बस्ती: बस्ती प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्युदय योजना का शुभारंभ करते हुए घोषणा किया कि इसके अंतर्गत प्रथम चरण में एक करोड़ छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चिन्हित किया जाए। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञ द्वारा कक्षाओं में तथा ऑनलाइन भी अध्ययन कराया जाए। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं सहित मेडिकल और इंजीनियरिंग के प्रतियोगिता की तैयारी भी कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें:मगरमच्छों की नसबंदी: प्रशासन ने उठाया ये अनोखा कदम, जाने इसकी वजह

एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और उसको प्राप्त करने के लिए जी जान से जुट जाएं

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे अपने लिए एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और उसको प्राप्त करने के लिए जी जान से जुट जाएं। सरकार उनको हर स्तर पर सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की पंक्तियां छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता। सुनाते हुए कहा कि लक्ष्य बड़ा रखने से ही बड़ी उपलब्धियां हासिल होती हैं। उन्होंने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन कम होने से उन्हें दुख हुआ और उन्होंने इसका कारण जानकर अभ्युदय योजना के बारे में अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया। प्रतियोगी परीक्षाओं से जोड़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं इस योजना के तहत अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए पढ़ाई करें।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में भी जानकारी देंगे

उन्होंने कहा कि इन कक्षाओं में न केवल विषय विशेषज्ञ शिक्षा देंगे वरन संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, आईआईटी, नीट, एनडीए, सीडीएस तथा बैंक जैसी सेवाओं में चयनित अधिकारीगण इन कक्षाओं में आएंगे तथा अपने पढ़ने लिखने के तौर तरीके तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में भी जानकारी देंगे।

basti basti (PC: social media)

डॉ. दिनेश शर्मा तथा समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने भी संबोधित किया

मुख्यमंत्री ने अभ्युदय योजना में पंजीकृत गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ के छात्र -छात्राओं से संवाद किया तथा उनके प्रश्नों का जवाब भी दिया। लखनऊ में समारोह को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा तथा समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने भी संबोधित किया।

बस्ती में अभ्युदय योजना का शुभारंभ कार्यक्रम महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के व्याख्यान कक्ष में आयोजित किया गया। इसमें लखनऊ में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करके उपस्थित छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक महादेवा रवि सोनकर, मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, उप निदेशक समाज कल्याण संजय नाथ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अपने संबोधन में विधायक रवि सोनकर ने कहा कि अब बस्ती के छात्र-छात्राओं को लखनऊ, इलाहाबाद, दिल्ली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी वे अपने घर में रह करके ही कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि छात्र -छात्राओं में जनता की सेवा भावना है तो वे राजनीति के क्षेत्र में भी आ सकते हैं।

मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर ने कहा

मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर ने कहा कि अभ्युदय योजना छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराएगा तथा उन्हें कैरियर चुनने के संबंध में मार्गदर्शन भी करेगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में जेईई तथा नीट प्रतियोगिता की तैयारी कराई जाएगी। धीरे-धीरे संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, बैंक तथा रक्षा सेवाओं के प्रतियोगिता की तैयारी कराई जाएगी।

छात्र -छात्राओं को सिर्फ मेहनत का रास्ता चुनना होगा

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छात्र -छात्राओं को सिर्फ मेहनत का रास्ता चुनना होगा। उनके पास संसाधनों की कमी हो सकती है परंतु उन्हें अपनी कमजोरियों पर विजय प्राप्त करके दृढ़ निश्चय के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी, तभी वह सफलता प्राप्त कर सकेंगे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ० नवनीत कुमार ने अपने छात्र जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वर्तमान में छात्र-छात्राओं के सामने सभी प्रकार की सुविधाएं पाठ्य पुस्तकें, अध्यापक, शिक्षण संस्थान, कोचिंग की सुविधा उपलब्ध है। इसका लाभ लेकर वे अपना जीवन सफल बना सकते हैं।

basti basti (PC: social media)

ये भी पढ़ें:चेन्नई टेस्टः दूसरी पारी में भारत ने बनाए 286 रन, इंग्लैंड को जीत के लिए 482 का लक्ष्य

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ.विवेक ने किया

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ.विवेक ने किया। उप निदेशक समाज कल्याण संजय नाथ तिवारी ने बताया कि अभ्युदय योजना में छात्र-छात्राएं abhuday.up.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस अवसर पर एडीएम अभय कुमार मिश्र, अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, सीएमएस डॉ० जीएम शुक्ला, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य गण, अध्यापक गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अमृतलाल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story