यूपी का शहीद बेटा: देश के लिए हुआ कुर्बान, सीएम योगी ने किया ये एलान

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में यूपी के शहीद जवान प्रशांत शर्मा की शहादत को नमन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया है।

Shivani
Published on: 30 Aug 2020 6:55 AM GMT
यूपी का शहीद बेटा: देश के लिए हुआ कुर्बान, सीएम योगी ने किया ये एलान
X
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में यूपी के शहीद जवान प्रशांत शर्मा की शहादत को नमन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया है।

मुजफ्फरनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मोर्चा लेते और केंद्र शासित प्रदेश की रक्षा के दौरान शहीद हुए जवान प्रशांत शर्मा की शहादत को नमन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री ने यूपी के लाल प्रशांत शर्मा के परिजनों को पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद मुजफ्फरनगर का जवान प्रशांत शर्मा

दरअसल, जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को पुलवामा के जूदर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक सेना के जवानों पर हमला कर दिया था। इस घातक हमले के जवाब में सुरक्षबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले ने रहने वाले प्रशांत शर्मा को गंभीर चोट आने से वह जख्मी हो गए थे। सेना में जवान प्रशांत को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

CM yogi announces financial help muzaffarnagar soldiers martyred in pulwama terrorist Attack

सीएम योगी ने शहीद के परिजनो को 50 लाख की आर्थिक मदद देने का किया एलान

मुजफ्फरनगर के लाल बुढ़ाना मोड़ निवासी सेना के जवान प्रशान्त शर्मा की शहादत की जानकारी सेना के अधिकारियों ने उनके परिवार को दी तो कोहराम मच गया। शहीद जवान के गाँव में शोक की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आतंकीः पुलिस ने की दो की गिरफ्तारी, 15 अगस्त पर किया था ऐसा काम

Surakshabal

परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद के नाम पर सड़क

वहीं मुख्यमंत्री योगी ने शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके शौर्य और वीरता को नमन किया। सीएम ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया। वहीं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिले की एक सड़क शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story