PM के दौरे के पहले समीक्षा करने अमेठी पहुंचे CM योगी ने कहा...

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम के दौरे की तैयारी का निरीक्षण करते हुए मुंशीगंज के कोरवा स्थित आयुध निर्माणी का निरीक्षण किया साथ कौहार स्थित सम्राट साइकिल के उस ग्राउंड का भी निरीक्षण किया जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है।

Shivakant Shukla
Published on: 28 Feb 2019 9:17 AM
PM के दौरे के पहले समीक्षा करने अमेठी पहुंचे CM योगी ने कहा...
X

अमेठी: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन मार्च को अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर समीक्षा करने यहां पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीधे और स्पाट लहजे में कहा कि अमेठी जो विकास की प्रक्रिया से पिछड़ गया था अब तीव्र गति से विकास की प्रक्रिया से आगे बढ़ता हुआ दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें— भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया ये बड़ा बयान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का तीन मार्च को यहां पर आगमन है यहां पर AK- 47 का जो लेटेस्ट वर्जन है रूस के साथ मिलकर के भारत उसके उत्पादन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहता है। साढ़े सात लाख से अधिक ऐसी राइफलें यहां बननी है, ये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट लेकर के आदरणीय प्रधानमंत्री जी तीन मार्च को यहां आ रहे हैं। अमेठी जिले से जुड़ी हुई अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास यहां पर करेंगे। इस दृष्य से कार्यक्रम की रुप-रेखा और तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मैं और प्रदेश अध्यक्ष यहां आए हैं।

ये भी पढ़ें— जानिए अपनी और पाकिस्तानी Air Force को, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा भी

आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन मार्च को यहां पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी देखने के दौरान महासंवाद के साक्षी बने। वो गौरीगंज के गुरुकुल ज्ञान अकादमी में पीएम नरेंद्र मोदी के मेरा बूथ, सबसे मजबूत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय, राज्य मंत्री सुरेश पासी, विधायक दल बहादुर, मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम के दौरे की तैयारी का निरीक्षण करते हुए मुंशीगंज के कोरवा स्थित आयुध निर्माणी का निरीक्षण किया साथ कौहार स्थित सम्राट साइकिल के उस ग्राउंड का भी निरीक्षण किया जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है।

ये भी पढ़ें— UNHRC आयोग ने एयर स्ट्राइक मामले में भारत को दिया समर्थन, कही ये बात

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!