TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया ये बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान से अच्छी खबर आएगी। उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच चल रहा तनाव खत्म होगा।

Shivakant Shukla
Published on: 28 Feb 2019 2:31 PM IST
भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया ये बड़ा बयान
X

नई दिल्ली: पुलवामा में सेना पर आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के बाद से भारत और पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा संघर्ष खत्म होगा।

ये भी पढ़ें—भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया ये बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान से अच्छी खबर आएगी। उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच चल रहा तनाव खत्म होगा।

बता दें कि इससे पहले शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को गहरी चिंता का विषय करार देते हुए कहा कि परमाणु हथियारों वाले दोनों देशों को युद्ध नहीं, बल्कि वार्ता के माध्यम से अपने मतभेद सुलझाने चाहिए।

ये भी पढ़ें— जानिए अपनी और पाकिस्तानी Air Force को, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा भी

भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद तुलसी गैबार्ड ने कहा, भारत और पाकिस्तान में हमारे मित्र कृपया यह याद रखें कि परमाणु शक्तियों के तौर पर वैश्विक समुदाय के प्रति आपकी यह जिम्मेदारी है कि आप युद्ध नहीं, बल्कि वार्ता के जरिए मतभेद सुलझाएं। इस तरह के समय में शांत दिमाग से काम लेना चाहिए।

ध्यान रहे कि पाकिस्तान में घुसकर आतंकी पनाहगाह को जमीदोंज करने की वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय क्षेत्र में घुसने की हिमाकत कर दी। लेकिन सजग भारतीय वायुसेना ने पलटवार करते हुए न केवल उन्हें चंद मिनटों में खदेड़ दिया बल्कि उसके एक लड़ाकू विमान को भी मार गिराया। हालांकि, कार्रवाई में भारत का भी एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया और पायलट को पाक ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि पायलट ने अपने एक बयान में बताया है कि हम यहां सुरक्षित हैं। पाकिस्तान जल्द ही उन्हें भारत को सौंपेगा।

ये भी पढ़ें— अभिनंदन मामले में जेनेवा कन्वेंशन का मखौल उड़ा रहा पाकिस्‍तान



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story