×

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पहले हर रोज एक नया घोटाला सामने आता था

उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि उस दौरान हर रोज एक नया घोटाला सामने आता था। भारत आतंकियों की शरणस्थली बन गया था। लेकिेन मोदी सरकार आने के बाद से आतंकवादी ही नहीं। चीन और पाकिस्तान की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो चुकी है।

Newstrack
Published on: 4 Nov 2020 5:40 PM IST
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पहले हर रोज एक नया घोटाला सामने आता था
X
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पहले हर रोज एक नया घोटाला सामने आता था (Photo by social media)

नई दिल्ली: यूपी के सीएम और स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने आज बिहार में अपनी जनसभाओं में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुंबई में जब आतंकी हमला हुआ। तब कांग्रेस सत्ता में थी और उसे राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन हासिल था। लोग चाहते थे कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए।

ये भी पढ़ें:J-K: 8 चरणों में होगा जिला विकास परिषद चुनाव, पहले चरण का मतदान 28 नवंबर को

उस दौरान हर रोज एक नया घोटाला सामने आता था

उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि उस दौरान हर रोज एक नया घोटाला सामने आता था। भारत आतंकियों की शरणस्थली बन गया था। लेकिेन मोदी सरकार आने के बाद से आतंकवादी ही नहीं। चीन और पाकिस्तान की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो चुकी है।

मोदी सरकार के विकास कार्यो और उपलब्धियों को गिनाते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद का गठबंधन अवसरवादी गठबंधन है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने दुनिया को डराया। उसके बाद भी बिहार के लोगो ने निर्भीक होकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना कालखंड में दुनिया के लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें। उस समय प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन का फैसला लिया।

योगी आदित्यनाथ ने मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा

योगी आदित्यनाथ ने मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस-आरजेडी ने सत्ता में रहते हुए समाज को जाति के नाम पर बांटा। दोनों दलों में एक परिवार ही पार्टी है। पार्टी ही देश है और इसके आगे इनकी कुछ दृष्टि ही नहीं है।

ये भी पढ़ें:धमाके से हिला गुजरात: 10 लोगों के उड़ गए चीथड़े, राहत-बचाव कार्य जारी

योगी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 8 करोड़ को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, 10 करोड़ परिवारों को शौचालय, 35 लाख गरीबों को जनधन में खाता खोला जिससे भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 50 करोड़ गरीबों कोआयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल रहा है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान व 15 करोड़ नौजवानों को मुद्रा लोन योजना और 80 करोड़ गरीबों को निरू शुल्क खाद्यान्न का लाभ दिया है।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story