×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीएम योगी ने 29 मई को बुलाई समीक्षा बैठक, डिप्टी CM समेत बड़े नेता रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 मई को हारी हुई सीटों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे महामंत्री संगठन सुनील बंसल और कोर कमेटी के सदस्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिनेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Dharmendra kumar
Published on: 28 May 2019 4:26 PM IST
सीएम योगी ने 29 मई को बुलाई समीक्षा बैठक, डिप्टी CM समेत बड़े नेता रहेंगे मौजूद
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 मई को हारी हुई सीटों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे महामंत्री संगठन सुनील बंसल और कोर कमेटी के सदस्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिनेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इन पदाधिकारियों के साथ जीते हुए सांसद भी शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें...10 हज़ार कार्यकर्ताओं संग BJP की जीत का जश्न मनाएंगे CM योगी

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मार्ग निर्देशन में यूपी में सपा बसपा के गठबंधन और कांग्रेस के सामने अच्छे प्रदर्शन पर जहां एक दूसरे को बधाई देकर खुशी जताई जाएगी। वहीं पूर्वांचल में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा मुरादाबाद मंडल सहित पश्चिम की कई सीटों पर हार की समीक्षा करके यह जाना जाएगा कि यह सीटें भाजपा ने किन परिस्थिति में खोई है।

यह भी पढ़ें...दस महीने पहले की तुलना में अब बेहतर स्थिति में है टीम : फिंच

5 कालिदास मार्ग पर किन कारणों से 2014 में जीती हुई सीटों को भारतीय जनता पार्टी हारी है इस पर गहन मंथन होगा। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी पदाधिकारियों को रात्रि भोज भी दे सकते हैं।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story