TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM के सख्त निर्देश: कोरोना का हो बेहतर इलाज, समस्याओं का तुरंत समाधान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रभावित लोगों को लगातार और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिन में दो बार बैठक करने का निर्देश दिया है।

Newstrack
Published on: 23 Aug 2020 3:05 PM IST
CM के सख्त निर्देश: कोरोना का हो बेहतर इलाज, समस्याओं का तुरंत समाधान
X
CM के सख्त निर्देश: कोरोना का हो बेहतर इलाज, समस्याओं का तुरंत समाधान

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रभावित लोगों को लगातार और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिन में दो बार बैठक करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसमे सुबह की बैठक अस्पताल में तथा शाम की बैठक इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर में की जाए और बैठक में सामने आने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान भी कराया जाए।

ये भी पढ़ें:पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन: बदमाशों की हुई हालत खराब, मिली ये बड़ी सफलता

CM के सख्त निर्देश: कोरोना का हो बेहतर इलाज, समस्याओं का तुरंत समाधान

सीएम ने इन शहरों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए

अपने सरकारी आवास पर रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोविड चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सक और स्टाफ नर्स वाॅर्ड में जाकर मरीजों का उपचार करें। मुख्यमंत्री ने लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, गोरखपुर आदि जिलों में संक्रमितों की संख्या को देखते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में संक्रमित लोगों की जीवन रक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाये।

मुख्यमंत्री ने रोज किए जा रहे 1.30 लाख कोविड टेस्ट पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग तथा कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के लिए आगे की रणनीति तैयार रखी जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन न किया जाए। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर 05 से अधिक लोग एकत्र न हों।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य प्रभावी ढंग से संचालित कराया जाए। बाढ़ पीड़ित को राशन किट का वितरण कराया जाए।

पंचायत भवन में मिनी सचिवालय और सार्वजनिक कार्यक्रमों स्थान की व्यवस्था भी की जाए

उन्होंने पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को स्वच्छता और सेनिटाइजेशन कार्यों को निरन्तर व प्रभावी ढंग से कराए जाने तथा स्वच्छता समितियों को बहाल करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए संबंधित सांसद और विधायकों के साथ प्रभावी कार्ययोजना बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत भवन में मिनी सचिवालय और सार्वजनिक कार्यक्रमों स्थान की व्यवस्था भी की जाए।

CM के सख्त निर्देश: कोरोना का हो बेहतर इलाज, समस्याओं का तुरंत समाधान

ये भी पढ़ें:बीमारी पर भी भ्रष्टाचार: बाराबंकी से लखनऊ तक निकलेगी पदयात्रा, होगी जांच की मांग

उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत संचालित होने वाले कार्यक्रमों को तुरंत और प्रभावी ढंग से संचालित कराने का निर्देश दिया और कहा कि अन्य राज्यों में मौजूद यूपी की इमारतों में भी ओडीओपी उत्पादों को प्रदर्शित किया जाए तथा अयोध्या में बनने वाले राज्यों के अतिथि गृह में भी ओडीओपी उत्पादों को प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाए।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story