TRENDING TAGS :
मिला नियुक्ति पत्र: 1,438 के चेहरे पर आई खुशी, योगी ने दिया दिवाली गिफ्ट
मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिए मिशन रोजगार के अन्तर्गत विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं निगमों आदि के समन्वित प्रयास से प्रदेश के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 1438 जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए। राज्य सरकार की नीति है कि पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं भेदभाव रहित ढंग से विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाए। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं का चयन एवं पदस्थापन उनकी योग्यता और क्षमता के आधार पर किया जा रहा है, जिससे उनकी ऊर्जा और कौशल का प्रदेश के विकास के लिए पूरा उपयोग किया जा सके।
ये भी पढ़ें:धनतेरस पर हुई धन की बरसात, जिले के बाजार रहे गुलजार
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिए मिशन रोजगार के अन्तर्गत विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं निगमों आदि के समन्वित प्रयास से प्रदेश के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
विभिन्न जनपदों के नवचयनित एवं पदस्थापित जूनियर इंजीनियर्स से संवाद किया
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जनपदों के नवचयनित एवं पदस्थापित जूनियर इंजीनियर्स से संवाद किया। उन्होंने जनपद सीतापुर के आशुतोष सिंह, गोरखपुर की संध्या कनौजिया, वाराणसी के राजेश कुमार पटेल, झांसी के राहुल उपाध्याय, मेरठ के राशिद अली, कानपुर की सुश्री कुसुम दुबे, प्रयागराज के राकेश कुमार सरोज, बरेली के उमेश पाल सिंह, रामपुर के अजय कुमार तथा सहारनपुर के राधेश्याम सैनी से संवाद किया।
lko-cm-yogi (Photo by social media)
उन्होंने नवचयनित अवर अभियन्ताओं से पूछा कि चयन व पदस्थापन प्रक्रिया के दौरान उन्हें किसी प्रकार के लेनदेन, सिफारिश अथवा भेदभाव का सामना तो नहीं करना पड़ा? उन्होंने भरोसा जताया कि जिस निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ अभ्यर्थियों का चयन एवं पदस्थापन हुआ है, समस्त चयनित अभ्यर्थीगण भी उसी प्रकार पूरी निष्ठा, तन्मयता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य सम्पादन करेंगे।
मंशा के अनुरूप सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का नामकरण जलशक्ति विभाग किया गया है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का नामकरण जलशक्ति विभाग किया गया है । यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा विभाग के लिए निष्पक्ष चयन तथा विभाग द्वारा चयनित अवर अभियन्ताओं का पारदर्शी पदस्थापन एक उपलब्धि है। गत वर्ष भी विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 543 सहायक अभियन्ताओं का पारदर्शी ढंग से पदस्थापन किया गया था। इस जनशक्ति से जलशक्ति विभाग की ताकत बढ़ेगी और प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप विभाग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी, जो लोककल्याण में सहायक होगा।
ये भी पढ़ें:नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां: दहल उठा पूरा देश, शोक में डूबी पार्टी
लशक्ति विभाग का कार्यक्षेत्र व्यापक है
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सिंचाई विभाग में अभियन्ताओं का निष्पक्ष चयन एवं पदस्थापन कराया गया। उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग का कार्यक्षेत्र व्यापक है। इस पदस्थापन से विभाग का कार्य बेहतर होगा, जिसका लाभ किसानों सहित आम जनता को प्राप्त होगा। इस अवसर पर नवचयनित अवर अभियन्ताओं विनय कुशवाहा, मोहम्मद हबीब, नवनीत सिंह, सुश्री साधना चन्दन एवं गायत्री को चयन एवं पदस्थापन का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।