×

नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां: दहल उठा पूरा देश, शोक में डूबी पार्टी

पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में अज्ञात अपराधियों ने एक तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान दो लोग घायल भी हुए हैं। 

Shreya
Published on: 12 Nov 2020 5:52 PM IST
नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां: दहल उठा पूरा देश, शोक में डूबी पार्टी
X
नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां: दहल उठा पूरा देश, शोक में डूबी पार्टी

बर्धमान: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले पश्चिम बंगाल ( West Bengal) में अपराधी बेखौफ होते नजर आ रहे हैं। आए दिन राज्य से आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां पर आपराधिक गतिविधियों में इजाफा होता देखा जा रहा है। ताजा मामला प्रदेश के बर्धमान (Bardhaman) जिले से सामने आया है। यहां पर अज्ञात अपराधियों ने एक तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान दो लोग घायल भी हुए हैं।

हमले में TMC कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात अपराधियों द्वारा किए गए हमले में TMC कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता पर दो अज्ञात हमलावरों ने बुधवार रात करीब 11 बजे हमला किया था। इस हमले में उसके दो साथी भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमलावरों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: आरके श्रीवास्तव के ये 5 फार्मूले: बिहार सरकार के आयेंगे काम, होगा तेजी से विकास

तृणमूल के नेता ने की दोषियों को सजा देने की मांग

वहीं तृणमूल के एक स्थानीय नेता ने इस घटना के पीछे राजनीतिक कारण होने की बात को खारिज करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने दोषियों को सजा दिए जाने की मांग की है। हालांकि भाजपा नेतृत्व की तरफ से दावा किया गया है कि कोयला बेल्ट (क्षेत्र) में लूट के बंटवारे को लेकर हुए गुटीय झगड़े की वजह से यह घटना हुई है।

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खबर: मोदी सरकार ने दिया तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

सितंबर में हुई थी बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

बता दें कि अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक गणेश रॉय नाम के BJP कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। गणेश रॉय आरामबाग के गोघाट के रहने वाले थे। उनका शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। इस मामले में बीजेपी ने हत्या की कड़ी निंदा की थी और कार्यकर्ता के लिए इंसाफ की मांग की थी।



यह भी पढ़ें: धनतेरस 2020: भगवान धनवन्तरि की प्रतिमा का सीएम व राज्यपाल ने किया अनावरण

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Shreya

Shreya

Next Story