×

सीएम योगी ने फतेहपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास

कार्यक्रम को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने भी सम्बोधित किया।

Shivakant Shukla
Published on: 28 Feb 2019 8:20 PM IST
सीएम योगी ने फतेहपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार विकास के ऐसे माॅडल को लेकर चल रही है, जिसमें हर तबके के लोगों का ध्यान रखा गया है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को दिलाने के लिए काम किया जा रहा है। प्रदेश सरकार पं0 दीन दयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में अग्रसर हैं।

मुख्यमंत्री आज जनपद फतेहपुर में राजकीय मेडिकल काॅलेज सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 25276.27 लाख रुपए की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 6956.93 लाख रुपए की 05 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं स्वीकृति पत्र आदि भी प्रदान किये।

ये भी पढ़ें— मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए बुलेट से यात्रा पर निकली राजलक्ष्मी

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेन्डे को लेकर यहां आये हैं। इसके तहत जनपद फतेहपुर में आज राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के एजेण्डे में विकास सर्वोपरि है, जिसे जाति-धर्म, क्षेत्र-भाषा, मजहब आदि के भेदभाव बिना लागू किया जा रहा है।

नौकरी के नाम पर होने वाली वसूली को बन्द कराकर भ्रष्टाचार पर विराम लगाया गया है। राज्य सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। इसका प्रभाव सभी परिणामों में दिख रहा है। मेधावी छात्र/छात्राएं चाहे वह किसी भी जाति या वर्ग के हों, अपनी प्रतिभा के अनुरूप नौकरी पा रहे हैं। राज्य सरकार भ्रष्टाचार करने वाले की सम्पत्ति जब्त कर जेल भेजने की कार्यवाही करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के तीव्र विकास के साथ-साथ आंतकवाद थोपने का प्रयास करने वाले देश पाकिस्तान को भी जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का विवेक मर चुका है। इसीलिए भारत से बार-बार पराजित होने के बाद भी बाज नहीं आ रहा है। अब उसे अपनी करनी का फल भुगतना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें— डॉ0 अनिल कुमार त्रिपाठी होंगे लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नये निदेशक

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास की गयी परियोजनाओं में राजकीय मेडिकल काॅलेज (लागत 21249.56 लाख रुपये) सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जहानाबाद 659.73 लाख रुपये, थरियांव-असोथर मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 1147.66 लाख रुपये, हरदासपुर मार्ग से लोहगपुर होते हुए सगरोलीपुर सम्पर्क मार्ग 425.37 लाख रुपये, आदमपुर कुसमा से दामपुर मार्ग के नाले पर आर0सी0सी0 लघु सेतु का निर्माण 378.19 लाख रुपये, व्योती से इटौलीपुर मार्ग पर स्थित ससुरखदेरी नदी पर आर0सी0सी0 लघु सेतु का निर्माण 378.12 लाख रुपये, एच0एच0ए0ए0जे0 मार्ग के 18 कि0मी0 से उसरैना लाल का पुरवा होते हुए हीरामनपुर सम्पर्क का निर्माण कार्य 118.05 लाख रुपये, जहानाबाद सांड़ रमईपुर मार्ग पर जहानाबाद बाईपास का निर्माण कार्य (अन्य जिला मार्ग) 408.57 लाख रुपये, भोगनीपुर घाटमपुर चैडगरा मार्ग के 71 कि0मी0 से भैरमपुर सम्पर्क मार्ग 104.45 लाख रुपये का शिलान्यास किया गया।

योगी ने सम्पार संख्या-42 बी रसूलाबाद रेल मार्ग उपरिगामी सेतु 2916.19 लाख रुपये, पाइप पेय जल योजना गाजीपुर, चकरसूलपुर, शाह और अमौली 3821.52 लाख रुपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थरियांव 475.63 लाख रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चक्की, मुत्तौर एवं जहाॅगीरनगर 380.72 लाख रुपये एवं 30 आंगनबाड़ी केन्द्रों फरीदपुर, बसंतखेड़ा, चकहाता, चिहुलपुर, मकरंदपुर, जैतीखेड़ा, दलाखेड़ा, परसेठा, देवलान, ऐझी, कोड़रपुर, तारापुर, भिटौरा, उदईसरांय, केवई, दिहुली, मनीपुर, शाह, बनरसी, सिमौर, बुधरामऊ, मुचवापुर, धारूपुर, त्योंजा, पलिया, पैगम्बरपुर रिकौंहा, गंगारामपुर, कछरा, मिहवापुर एवं मझिगवां का लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें— फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस दो मार्च को नए कलेवर में होगी रवाना

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत चन्द्रमोहन त्रिपाठी एवं इरफान, आयुष्मान भारत योजना के तहत सुनीता को स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्रदान किये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गुड़िया देवी, श्रीमती कान्ती देवी को आवास की चाभी सौंपी तथा कुम्हारीकला योजना में संतोष कुमार, जनकपाल, भुवन भास्कर को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किये।

कार्यक्रम को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह ‘जैकी’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story