×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उत्तराखंड दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी हुए रवाना, करेंगे ये बड़ा काम

दीपावली की पूजा गोरक्षनाथ मंदिर में करने और खुशियों का त्योहार वन टांगिया समाज के साथ मनाने के बाद सीएम योगी रविवार से 2 दिन के उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे।

Newstrack
Published on: 15 Nov 2020 3:10 PM IST
उत्तराखंड दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी हुए रवाना, करेंगे ये बड़ा काम
X
उत्तराखंड दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी हुए रवाना, करेंगे ये बड़ा काम (Photo by social media)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे । रविवार की दोपहर वह गोरखपुर से उत्तराखंड के लिए रवाना हुए। सीएम योगी रविवार की शाम केदारनाथ के दर्शन करेंगे और सोमवार को केदारनाथ मंदिर के पट बंद होने के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। सोमवार को बद्रीनाथ के दर्शन करने के साथ ही वह बद्रीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास भी करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार: नीतीश CM और सुशील मोदी डिप्टी सीएम के तौर पर कल ले सकते हैं शपथ!

रविवार की दोपहर गोरखपुर से चलकर वह करीब सवा दो बजे देहरादून पहुंचे

दीपावली की पूजा गोरक्षनाथ मंदिर में करने और खुशियों का त्योहार वन टांगिया समाज के साथ मनाने के बाद सीएम योगी रविवार से 2 दिन के उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे। रविवार की दोपहर गोरखपुर से चलकर वह करीब सवा दो बजे देहरादून पहुंचे। यहां से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ वह रविवार की शाम केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे और शाम को पूजा आदि कार्यक्रम में शामिल होंगे। सोमवार को तड़के साढ़े चार बजे वह उत्तराखंड के सीएम के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे । भगवान बद्रीनाथ का दर्शन करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ही बद्रीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे।

Uttarakhand-cmyogi Uttarakhand-cmyogi (Photo by social media)

11 करोड़ की लागत से बनेगा उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराने जा रही है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से तैयार किए जाने वाले इस पर्यटक आवास के निर्माण को सरकार की हरी झंडी मिल चुकी है पर्यटन विभाग ने उत्तराखंड के चमोली जिले के तहसील जोशीमठ में स्थित श्रीबद्रीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि का चयन इस प्रोजेक्ट के लिए किया है।

प्रस्तावित भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया जा रहा है

प्रस्तावित भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी लागत करीब 11 करोड़ है। इसमें 40 कमरों के साथ रेस्टोरेंट, कांफ्रेंस हाल, डारमेट्री और पार्किंग की सुविधा होगी। इस भवन का निर्माण गढ़वाल (उत्तराखंड) शैली के आर्किटेक्चर और ग्रीन बिल्डिंग के रूप में कराया जा रहा है। यह करीब दो साल में बनकर तैयार होगा। इसके बाद उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाले पर्यटक ठहर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:ताबड़तोड़ फायरिंग: भाजपा नेता की करतूत आई सामने, होगा तगड़ा ऐक्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करने के साथ पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा भी करेंगे बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि उत्तराखंड के अन्य प्रमुख स्थलों पर भी पर्यटक आवास गृह व अन्य पर्यटन योजनाओं के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर नए प्रोजेक्ट तैयार किए जाएं जिससे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story