×

बिहार: नीतीश CM और सुशील मोदी डिप्टी सीएम के तौर पर कल ले सकते हैं शपथ!

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार अब थोड़ी देर में राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि कल सातवीं बार नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

Newstrack
Published on: 15 Nov 2020 2:26 PM IST
बिहार: नीतीश CM और सुशील मोदी डिप्टी सीएम के तौर पर कल ले सकते हैं शपथ!
X
सुशील मोदी बीजेपी विधानमंडल के नेता चुने गये हैं। बीजेपी विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम के पद के लिए सुशील मोदी का नाम पर मुहर लगा दी गई है।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है।

जबकि डिप्टी सीएम के लिए सुशील मोदी को चुना गया है। इस तरह से अब ये बिल्कुल साफ हो गया है कि एक बार फिर से नीतीश कुमार बिहार के सीएम बनेंगे और सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनेंगे।

नीतीश कुमार के नाम की घोषणा केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में किया। इस दौरान बैठक में एनडीए के सभी चार घटक दलों के नेता भी उपस्थित रहे। बता दें कि इस बार चुनाव में एनडीए में शामिल भाजपा, जेडीयू, हम और वीआईपी के 125 विधायक चुने गए हैं।

बता दें कि एनडीए की बैठक शुरू होने से थोड़ी देर पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय एक कार में सवार होकर सीएम आवास पहुंचे थे।

Rajnath Singh in Patna बिहार: नीतीश CM और सुशील मोदी डिप्टी सीएम के तौर पर कल ले सकते हैं शपथ! (फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें: नीतीश का बड़ा हमलाः चिराग पर कार्रवाई की बीजेपी को चुनौती

बीजेपी विधायक दल के नेता और उपनेता के नामों की भी घोषणा

इसी तरह से बीजेपी विधायक दल के नेता और उपनेता के नामों की भी घोषणा की गई है। कटिहार से बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता चुनाव गया है। वहीं रेणु देवी को बीजेपी विधायक दल का उपनेता चुना गया है।

ये भी पढ़ें: बिकरू कांडः SSP अनंत देव निलंबित, दिनेश पी को नोटिस, SIT रिपोर्ट पर एक्शन

सुशील मोदी बीजेपी विधानमंडल के नेता चुने गये

सुशील मोदी बीजेपी विधानमंडल के नेता चुने गये हैं। वे एक बार फिर से बिहार के डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं। बीजेपी विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम के पद के लिए सुशील मोदी का नाम पर मुहर लगा दी गई है।

NDA Meeting बिहार: नीतीश CM और सुशील मोदी डिप्टी सीएम के तौर पर कल ले सकते हैं शपथ! (फोटो:सोशल मीडिया)

नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर सीएम बनने का पेश करेंगे दावा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार अब थोड़ी देर में राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि कल सातवीं बार नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें…दिवाली की रात हुआ भयानक हादसा: बिछ गईं लाशें ही लाशें, चारों तरफ मचा कोहराम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story