TRENDING TAGS :
CM योगी ने विधायकों के साथ की बैठक, रवि किशन ने कहा- होगी ऐतिहासिक जीत
गोरखपुर में बीजेपी के प्रत्याशी रवि किशन को जिताने और अपनी शाख बचाने के लिए इस बार सीएम योगी खुद कमान अपने हाथो लेते नजर आ रहे है, और यही वजह है, कि कल भी बैठक का दौर चला और आज विधान सभा वाइज विधायकों के साथ बैठक कर उनसे विचार विमर्श किया, साथ ही मौजूदा प्रत्याशी रवि किशन मौजदू थे।
गोरखपुर: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने विधायकों के साथ बैठक की, सीएम ने सभी विधायकों को कड़े निर्देश दिए, क्योंकि पिछली बार के हार के बाद इस बार बीजेपी या खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते है, और शायद यही वजह है, कि कल जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गुरु मन्त्र देने के बाद आज अपने मंदिर के आवास पर शहर के विधायकों को बुलाकर प्रत्याशी के सामने बारी बारी उनसे विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तैयार की है।
गोरखपुर में बीजेपी के प्रत्याशी रवि किशन को जिताने और अपनी शाख बचाने के लिए इस बार सीएम योगी खुद कमान अपने हाथो लेते नजर आ रहे है, और यही वजह है, कि कल भी बैठक का दौर चला और आज विधान सभा वाइज विधायकों के साथ बैठक कर उनसे विचार विमर्श किया, साथ ही मौजूदा प्रत्याशी रवि किशन मौजदू थे।
ये भी देखें :चुनाव का चौथा चरण: आपराधिक मामलों में साक्षी महराज पहले स्थान पर
बैठक के बाद बाहर आते गोरखपुर सदर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन से जब पूछा गया, कि अंदर बैठक में क्या हुआ है, तो उन्होंने कहा, कि उ हम लोगों का सीक्रेट है, उ हम कैसे बता दें, वो महाराज जी की रणनीति है, और भारतीय जनता पार्टी के संगठन की रणनीति है, उन्होंने कहा, हमारे विधायक पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत झोक दिए, अभी आप देखियेगा एतिहासिक जीत होगी, अपोजिशन की जमानत जप्त करनी है, यही मंदिर की सीट मंदिर में आनी है, तो इसके लिए अपोजिशन का जमानत जब्त कराना है, वो रणनीति है।
महाराज जी ने कहा, कि जो ओपिजिशन में है, उस पर अपराधिक मामले है, और रवि किशन यही मांटी के लड़के है, यही मांटी में रहेंगे, रवि किशन यही जियेंगे यही मरेंगे, महराज जी सबको यही बोले पूरा गोरखपुर चाह रहा है, कि महाराज जी को चांप कर वोट करने का और नरेंद्र मोदी को शक्ति देने का ।
ये भी देखें :थोड़ी देर में वाराणसी में शुरू होगा पीएम मोदी का रोड शो, उमड़ा समर्थकों का हुजूम
जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है, सभी प्रत्याशियों के दिल की धडकने तेज हो रही है, चूँकि इस बार बीजेपी के साख की बात है, इसलिए बीजेपी इस बार कोई भी कोतहाई बरतने के मुड में नजर नहीं आ रहा है, और शायद यही वजह है, कि सीएम खुद समय समय पर इसकी मानर्टिंग कर रहे है, और इसको लेकर बैठक कर सभी को निर्देश दे रहे है।