×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक्शन में सीएम योगी: अगर ऐसे किया सफर तो होगी कार्रवाई, दिए गए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सम्बन्धित राज्यों के पुलिस महानिदेशक से संवाद कायम करते हुए उनसे अनुरोध किया जाए कि प्रवासी श्रमिकों को ट्रक से न भेजा जाए।

Aradhya Tripathi
Published on: 15 May 2020 6:50 PM IST
एक्शन में सीएम योगी: अगर ऐसे किया सफर तो होगी कार्रवाई, दिए गए निर्देश
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रवासी कामगार एवं श्रमिक पैदल अथवा बाइक से यात्रा न करने पाए। इसके लिए प्रत्येक जनपद के हर थाना क्षेत्र में एक टीम गठित करते हुए पैदल अथवा बाइक से यात्रा करने वाले प्रवासी कामगार एवं श्रमिकों को रोका जाए। उन्होंने ट्रक आदि असुरक्षित वाहनों से सवारी ढोने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। राज्य सरकार कामगारों एवं श्रमिकों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए राज्य सरकार व्यवस्था कर रही है। सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रवासी श्रमिकों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाते हुए इनकी हर सम्भव मदद करें।

CM ने प्रवासियों के पैदल व ट्रकों से आने पर अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही प्रवासी श्रमिकों को सबसे पहले पेयजल एवं भोजन उपलब्ध कराया जाए। उसके बाद उनकी स्क्रीनिंग करके उनके गंतव्य तक सुरक्षित व सम्मानजनक ढंग से पहुंचाया जाए। प्रवासी कामगारों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सम्बन्धित राज्यों के पुलिस महानिदेशक से संवाद कायम करते हुए उनसे अनुरोध किया जाए कि प्रवासी श्रमिकों को ट्रक से न भेजा जाए। बल्कि बस अथवा रेल जैसे सुरक्षित साधनों का उपयोग किया जाए।

ये भी पढ़ें- अभी-अभी भयानक हादसा: बेकाबू हुई कार और गिरी खाई में, बिछ गई लाशें

मुख्यमंत्री ने कहा हैं कि विभिन्न राज्यों से ट्रेन के माध्यम से आने वाले प्रवासी कामगारों श्रमिकों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए आवश्यकतानुसार बसों की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए वहां एक टीम की सतत तैनाती की व्यवस्था भी करें। राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें उपलब्ध न होने की स्थिति में निजी बस अथवा स्कूली बस आदि भी प्रयुक्त की जाएं। बसों के ड्राइवर, परिचालक, सुरक्षाकर्मी आदि के लिए मास्क, ग्लव्स तथा सेनिटाइजर की अनिवार्य रूप से व्यवस्था की जाए।

क्वारंटाइन सेंटर और कम्युनिटी किचन व्यवस्था को किया जाए मजबूत

वहीं अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों के आगमन को देखते हुए क्वारंटीन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। क्वारंटीन सेन्टर में प्रवासी एवं श्रमिकों के लिए शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में भोजन की व्यवस्था की जाए।

ये भी पढ़ें- पाकितान की थू-थू: भारत ने ऐसे बिगड़ा हाल, तिलमिला उठे इमरान

यह भी सुनिश्चित किया जाए कि क्वारंटीन सेन्टर स्थल में साफ-सफाई तथा सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध हों। क्वारंटीन सेन्टर पर प्रवासी कामगार का चेकअप कराकर स्वस्थ लोगों को होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जाए। अस्वस्थ पाए गए लोगों के उपचार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि क्वारंटीन सेन्टर में किसी भी दशा में मांस अथवा मादक द्रव्यों का प्रयोग न होने पाए।



\
Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story