×

सीएम योगी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी टू की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के साथ 28 जुलाई को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी टू की तैयारियों जायजा लेने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे।

Aditya Mishra
Published on: 25 July 2019 7:47 PM IST
सीएम योगी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी टू की तैयारियों का लिया जायजा
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के साथ 28 जुलाई को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी टू की तैयारियों जायजा लेने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे।

जहां पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल का गहनता से निरीक्षण किये। इस दौरान मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे डीजीपी ओपी सिंह सहित तमाम अधिकारी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...गया जमाना पेट्रोल-डीजल कारों का…

सीएम योगी ने यहां का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में उद्योगपतियों के बैठने की व्यवस्था, पत्र-प्रतिनिधियों के कवरेज, हेल्प डेस्क व्यवस्था, पार्किंग स्थल, सहित विभिन्न औद्योगिक सत्रों के आयोजन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक सेरेमनी में ख्याति प्राप्त औद्योगिक घरानों के उद्योगपति बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मंत्री, सांसद एवं विधायक भी इसमें शामिल होंगे। इसलिए कार्यक्रम की विशिष्टिता और भव्यता का पूरा ख्याल रखे जाने के सख्त निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

ये भी पढ़ें...डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का इस पद से इस्तीफ़ा

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने आयोजन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और डायस प्लान सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं को अंतिम रूप प्रदान किया। साथ ही मुख्य अतिथि के आगमन, अतिथियों की दी जाने वाली सुविधाओं तथा सेरेमनी में निवेशकों को सम्मानित करने जैसे तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी हांसिल की।

उन्होंने वर्षा के कारण कार्यक्रम में कोई व्यवधान न आये इसके लिए इवेन्ट पार्टनर फिक्की के अधिकारियों को बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 28 जुलाई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निवेश परियोजनाओं के दूसरे शिलान्यास समारोह में 60 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 4.68 लाख करोड़ का एमओयू हुआ था, उनमें से इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-1 में 60 हजार करोड़ से अधिक की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था।

ये भी पढ़ें...लोकसभा में तीन तलाक बिल पास, कांग्रेस समेत विपक्ष ने किया विरोध

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story