TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Invest India: निवेशकों के लिए ख़ास तैयारी, आसानी से उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग ने आगामी 28 मई को इन्वेस्ट इण्डिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेन्ट फोरम द्वारा आयोजित किए जा रहे वेबिनार के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों का प्रस्तुतीकरण किया।

Shivani Awasthi
Published on: 23 May 2020 9:50 PM IST
Invest India: निवेशकों के लिए ख़ास तैयारी, आसानी से उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य में सबसे आकर्षक निवेश सम्बन्धी नीतियां मौजूद हैं। निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से आवश्यकता पड़ने पर इनमें बदलाव किया जाए। इच्छुक निवेशकों को आसानी से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए। उन्हें यहां मौजूद अवस्थापना सुविधाओं, एक्सप्रेस-वे नेटवर्क, विशाल बाजार, कुशल मानव शक्ति की उपलब्धता इत्यादि के विषय में विस्तार से सूचित किया जाए।

इन्वेस्ट इंडिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेंट फोरम की तैयारियों की सीएम ने की समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग ने आगामी 28 मई को इन्वेस्ट इण्डिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेन्ट फोरम द्वारा आयोजित किए जा रहे वेबिनार के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों का प्रस्तुतीकरण किया।

प्रदेश में निवेशकों की हर सम्भव सहायता की जाएगी

इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए कटिबद्ध है और निवेशकों की हर सम्भव सहायता के लिए तैयार है। किसी भी निवेशक द्वारा राज्य में निवेश उसके लिए भविष्य में अत्यन्त लाभकारी साबित होगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश में निवेश करने से उद्योगों के लिए एक बहुत बड़ी मार्केट उपलब्ध हो जाती है।

ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच दांव पर इनकी जान: पहुंचे प्रवासी श्रमिकों के घर, ये है वजह

निवेशकों को अच्छी हवाई कनेक्टिविटी, सकारात्मक माहौल की जानकारी दें

उन्होने निर्देश दिया कि प्रदेश में मौजूद अच्छी हवाई कनेक्टिविटी के विषय में भी निवेशकों को अवगत कराया जाए। सरकार द्वारा निवेश के लिए बनाए गए सकारात्मक माहौल के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जाए। प्रदेश की कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है, जो निवेश और औद्योगिक विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

28 मई को इन्वेस्ट इण्डिया कार्यक्रम

मुख्यमंत्री को वेबिनार की तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्राॅनिक्स आलोक कुमार ने बताया कि इलेक्ट्राॅनिक्स सिस्टम डिजाइन एण्ड मैन्युफैक्चरिंग (ई0एस0डी0एम0) के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण तैयार कर इन्वेस्ट इण्डिया को भेजा जा चुका है। साथ ही इस सम्बन्ध में अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story