TRENDING TAGS :
सदन में सपा पर बोले सीएम योगी, "आखिर हर समाजवादी अपराधी क्यों होता है?
सीएम योगी ने सदन से सवाल किया "आखिर हर अपराधी समाजवादी क्यों होता है और हर समाजवादी अपराधी क्यों होता है।" हाथरस कांड की पीड़िता खुलेआम समाजवादी नेता का नाम ले रही है।
श्रीधर अग्निहोत्री
लखनऊ: विधान सभा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट अभिभाषण पर चली चर्चा के जवाब में एक बार फिर विपक्ष को आडे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले की सरकार में उत्तर प्रदेश एक बीमारू राज्य था। देश के बीमारू राज्यों में यूपी नम्बर वन था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सत्तारूढ़ होने के बाद स्थितियां परिस्थितियां बदली हैं। सरकार की कार्यसंस्कृति से बदलाव लोगों को देखने को मिल रहा है। वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में पेश किए गए बजटों की तर्ज पर इस बार के बजट की सर्वत्र सराहना हो रही है।
औद्योगिक घरानों ने बजट की भूरि भूरि प्रशंसा की
पूर्व प्रशासनिक और वित्तीय सेवाओं से जुड़े अधिकारियों और औद्योगिक घरानों ने बजट की भूरि भूरि प्रशंसा की है। कोरोना महामारी के चलते आई दिक्कतों को दूर करने के लिए बजट में बेहतर ढंग से प्रबन्धन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों का राजनीति से लेना देना नहीं है वे लोग भी बजट की सराहना कर रहे हैं। सरकार द्वारा संचालित महिलाओं एवं बालिकाओं की योजनाओं को और प्रभावी बनाने की गरज से वित्तीय प्रबन्धन किया गया है। पिछले चार साल में सरकार ने जो योजनाएं शुरू की थी वे मील का पत्थर साबित हुई हैं और दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार गठन के बाद से जहां परम्परागत उद्योग बढे हैं वहीं निर्यात मे भी इजाफा हुआ है।
अर्थव्यस्था के मामले में यूपी को नम्बर वन बनायेंगे-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने बजट को समावेशी बजट बताते हुए कहा कि यह एक थीम को आगे लेकर बढ़ा हैं। चार वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश देश में अर्थव्यवस्था के मामले में दूसरा राज्य बन गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोबारा सरकार बनने पर अर्थव्यस्था के मामले में यूपी को नम्बर वन बनायेंगे। पूर्व सरकारो में बजट ऊंट के मुंह में जीरा हुआ करता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। यूपी अब नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बन गया है। चार वर्षों में चालीस लाख लोगों को मकान मिल चुके हैं। तथा बड़ी संख्या में लोगों को मु्फ्त बिजली के कनेक्शन दिए गए है।
ये भी देखें: लखनऊ में गुड़ महोत्सव: 6 मार्च से सीएम करेंगे शुरुआत, यूपी को मिलेगा इतना फायदा
हर समाजवादी अपराधी क्यों होता है-मुख्यमंत्री
अपने जवाब में मुख्यमंत्री विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हाथरस की घटना में जो मुख्य आरोपी सामने आया है उसका सीधा सम्बन्ध समाजवादी पार्टी से है। साथ ही उन्होंने सदन से सवाल किया "आखिर हर अपराधी समाजवादी क्यों होता है, और हर समाजवादी अपराधी क्यों होता है।" हाथरस कांड की पीड़िता खुलेआम समाजवादी नेता का नाम ले रही है।
मुख्यमंत्री के इतना कहते ही सदन में शोरशराबे की स्थिति उत्पन्न हो गयी। उन्होंने सपा सदस्यों को सलाह देते हुए कहा कि उन लोगों को सच स्वीकारने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहाकि पिछले वर्ष आई वैश्विक महामारी से निबटने में सरकार की कार्ययोजना कारगर साबित हुई है। वैक्सीनेशन का जो कार्य प्रदेश में शुरू हुआ है उसे गति दी जा रही है। यह मानने में गुरेज नहीं है कि कोरोना से प्रदेश ही नहीं राजस्व के साथ आमजनमानस भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि बजट में भविष्य को देखते हुए योजनाओं परियोजनाओं को शुरू और संचालित करने का प्राविधान रखा गया है।
ये भी देखें: अरबपति बना हिमाचल का बेटा, अमेरिका में बनाई खुद की कंपनी, आज इतने नंबर पर
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।