×

सीएम योगी ने उठाए ये कदम, किया आधा दर्जन कोविड चिकित्सालयों का लोकार्पण

आज का दिन प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ा दिन कहा जाएगा। क्योंकि मुख्यमंत्री ने एक साथ आधा दर्जन कोविड अस्प्तालीन को प्रदेश की जनता के लोकार्पित किया।

Newstrack
Published on: 30 Sept 2020 5:28 PM IST
सीएम योगी ने उठाए ये कदम, किया आधा दर्जन कोविड चिकित्सालयों का लोकार्पण
X
अनुसूचित जाति व जनजाति से जुड़े मामलों में पूरी संवेदनशीलता और तत्परता बरतने के निर्देश दिए हैं

लखनऊ: आज का दिन प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ा दिन कहा जाएगा। क्योंकि मुख्यमंत्री ने एक साथ आधा दर्जन कोविड अस्प्तालीन को प्रदेश की जनता के लोकार्पित किया। योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर वर्चुअल माध्यम से मीरजापुर, भदोही, शामली, बरेली, अमेठी तथा सन्त कबीर नगर के 6 एल-2 कोविड चिकित्सालयों का लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें:बाबरी ढांचा ध्वंस में सभी बरीः राम के प्रति श्रद्धा की जीत, संतों ने किया निर्णय का स्वागत

प्रदेश में एक करोड़ से अधिक कोविड-19 के टेस्ट भी आज सम्पन्न हुए हैं, यह एक रिकॉर्ड है

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ से अधिक कोविड-19 के टेस्ट भी आज सम्पन्न हुए हैं, यह एक रिकॉर्ड है। प्रत्येक जनपद में एल-01 चिकित्सालय की श्रृंखला, एल-2 डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय की स्थापना और उच्च चिकित्सा संस्थान व मेडिकल कॉलेजों में एल-3 कोविड चिकित्सालय के निर्माण को तेजी से बढ़ाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर और मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की। साथ ही, रिकवरी रेट को बेहतर करके आम जनमानस में विश्वास पैदा किया है।

सीएम ने कहा कि यह सब प्रदेश में टीम वर्क से सम्भव हुआ। इस टीम वर्क का ही परिणाम है कि आज हम 6 एल-2 कोविड चिकित्सालय प्रदेशवासियों की सेवा में समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में 36 ऐसे जिले थे, जहां वेंटिलेटर या एचएफएनसी की कोई सुविधा नहीं थी। आज सभी 75 जनपदों में वेंटिलेटर और एचएफएनसी की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सामने चुनौतियां थीं।

corona corona (social media)

प्रदेश की 24 करोड़ आबादी को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के साथ ही टेस्टिंग क्षमता को विकसित करने की। जिस प्रदेश में टेस्टिंग की कोई क्षमता न रही हो, उस प्रदेश द्वारा आज डेढ़ लाख टेस्ट प्रतिदिन किये जाने की क्षमता का विकास यह दर्शाता है कि कोविड-19 हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ें:हाथरस का बड़ा राज: बिना नंबर वाली एम्बुलेंस की सच्चाई, पढ़ें क्या बोले यह विधायक

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के उपचार का सबसे अच्छा तरीका बचाव है

सीएम ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े जनपदों के जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों से अपील की कि हमें हर हाल में संक्रमण को रोकना व सतर्क रहकर चेन को तोड़ना होगा, ताकि प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के उपचार का सबसे अच्छा तरीका बचाव है। सतर्कता ही इससे बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है। सतर्कता के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये मूलमंत्र 'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी' का पालन करना अत्यन्त आवश्यक है। एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों में वर्चुअल आई0सी0यू0 की भी व्यवस्था की गयी है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में आमजन को गुणवत्तापरक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story