×

Lucknow CMS News: सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने घोषित की अपनी निजी संपत्ति, जानिए कितना है पैसा

Lucknow CMS News: बताया कि दोनों के पास एक अप्रैल 2023 को कुल 14,48,405.17 रूपये (चौदह लाख, अड़तालीस हजार, चार सौ पांच रूपये एवं सत्तरह पैसे) की व्यक्तिगत सम्पत्ति है।

By
Published on: 4 April 2023 7:31 PM GMT (Updated on: 4 April 2023 7:50 PM GMT)
Lucknow CMS News: सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने घोषित की अपनी निजी संपत्ति, जानिए कितना है पैसा
X
cms founder doctor jagdish gandhi and bharti gandhi personal wealth (Photo-Social Media)

Lucknow News: सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी एवं डॉ. भारती गांधी ने अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति घोषित की है। दोनों के पास कुल 14,48,405.17 रूपये की व्यक्तिगत सम्पत्ति है। ये जानकार लोगों को हैरत हो रही है। क्योंकि सीएमएस के एक भवन की ही कीमत सैकड़ों करोड़ में आंकी जाती है। ऐसे एक दर्जन से ज्यादा स्कूल राजधानी में संचालित हैं। हालांकि, इसका उनके निजी जीवन से लेना-देना नहीं बताया जाता है। ये दंपति अपनी सादगी और सेवाकार्यों के लिए शहर में जाने जाते हैं।

प्रेस कॉफ्रेंस बुलाकर जारी किए आंकड़े

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, शिक्षाविद् व पूर्व विधायक डा. जगदीश गांधी ने अपनी एवं अपनी पत्नी डा. भारती गांधी की व्यक्तिगत सम्पत्ति की घोषणा कर दी। सीएमएस गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में डा. जगदीश गांधी ने पत्रकारों के समक्ष अपनी एवं अपनी पत्नी की व्यक्तिगत सम्पत्तियों का पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बताया कि दोनों के पास एक अप्रैल 2023 को कुल 14,48,405.17 रूपये (चौदह लाख, अड़तालीस हजार, चार सौ पांच रूपये एवं सत्तरह पैसे) की व्यक्तिगत सम्पत्ति है।

स्कूल के बच्चों को ही बताया अपनी पूंजी

इस अवसर पर डा. गांधी ने कहा कि सीएमएस के 60,000 बच्चे ही मेरी असली पूंजी हैं। जिनके माध्यम से मुझे विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। डा. गांधी किसी प्रतिष्ठित विद्यालय के संभवतः ऐसे पहले कर्ता-धर्ता है जो विगत कई वर्षो से स्वैच्छिक रूप से अपनी सम्पूर्ण सम्पत्तियों का विवरण समाज के सामने रखते हैं।

व्यक्तिगत संपत्ति में ये हैं शामिल

प्रेस कान्फ्रेन्स में कुल सम्पत्तियों का विवरण देते हुए डा. जगदीश गांधी ने बताया कि उनके पास 31 मार्च 2023 को रूपये 98,761 मूल्य की एक होण्डा जैज एक्सएमटी पुरानी कार, 40,000 के इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 100 शेयरों का 66.49 प्रति शेयर के हिसाब से रूपये 6,649 रूपए, बैंक ऑफ इंडिया के 100 शेयरों का मूल्य रूपये 74.85 प्रति शेयर रूपये 7,485 है। जबकि नगद के रूप में रूपये 85,220 है। इसी प्रकार, सीएमएस की संस्थापिका निदेशिका डा. भारती गांधी के पास 31 मार्च 2023 को रूपये 40,000 का इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 100 शेयरों का मूल्य रूपये 66.49 प्रति शेयर के हिसाब से रूपये 6,649, यूटीआई म्यूचुअल फंड की 249.543 यूनिट का मूल्य रूपये 143.5127 प्रति यूनिट (मास्टर गेन) के हिसाब से रूपये 35,812.59, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड की 1166.006 यूनिट का मूल्य रूपये 47.206 प्रति यूनिट के हिसाब से रूपये 77,768.26 और हिंदुस्तान कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के 4964 शेयर प्रति शेयर रूपये 25 के हिसाब से रूपये 1,24,100 हैं। इसके अलावा, डा. भारती गांधी के पास नगद रूपये 2,35,700 हैं।

न कोई प्रॉपर्टी, न सोना, गांधी दंपति रहते हैं किराए पर

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. जगदीश गांधी ने यह भी घोषित किया कि उनके व उनकी पत्नी भारती गांधी के पास अचल सम्पत्ति के नाम पर कोई जमीन, प्रापर्टी आदि कुछ भी नहीं है। वे स्वयं किराये पर पिछले 64 वर्षो से रह रहे हैं। उनके पास अपना कोई निजी मकान नहीं है। किसी भी बैंक में उनका कोई करन्ट एकाउन्ट अथवा लॉकर आदि नहीं है और न ही किसी प्रकार की विदेशी मुद्रा, सोना, चांदी अथवा किसी प्रकार के आभूषण हैं। दोनों के पास वृद्धावस्था हेतु कोई फिक्स्ड डिपाजिट भी नहीं है। डा. जगदीश गांधी ने स्पष्ट रूप से बताया कि उपरोक्त वर्णित के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी व्यक्तिगत सम्पत्ति इस संसार में उनके पास नहीं है।

Next Story