×

यूपी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सरकार छुपा रही सही आंकड़े- कांग्रेस

अजय कुमार ने कहा कि संचार माध्यमों और मीडिया संस्थान से यह खबर पुख्ता हुई है कि सरकार पुलिस के दम पर कोरोना महामारी में मर रहे लोगों का आंकड़ा छुपा रही है।

Aradhya Tripathi
Published on: 11 May 2020 4:52 PM IST
यूपी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सरकार छुपा रही सही आंकड़े- कांग्रेस
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी में कोरोना संक्रमित मामलों के आंकड़े तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का तथाकथित ‘आगरा मॉडल’ ध्वस्त हो चुका है। प्रदेश में अभी तक 3467 कोरोना मरीजों में अकेले आगरा से 756 केस सामने आए हैं।

सरकार का झूंठ आया सामने, प्रदेश में जारी कोरोना

प्रदेश अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी से निपटने के लिये देश में आगरा माडल पेश किया था, जिसे खूब प्रचारित भी किया। जबकि हकीकत में कोरोना से ताजनगरी आगरा शहर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। कांग्रेस द्वारा आगरा में प्रदेश सरकार के झूठ को उजागर करने के बाद सरकार होश में आयी। आगरा में महामारी बेकाबू हो गयी है।

ये भी पढ़ें- अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स ने पीएमजीकेएवाई के लिए 30,000 मीट्रिक टन अनाज भेजा

अजय लल्लू ने कहा कि आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटाना सरकार की असफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहर मेरठ और कानपुर भी कोरोना महामारी से सर्वाधिक चपेट में हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों पर सरकारी अधिकारियों के दबाव से महामारी की हकीकत को छिपाया जा रहा है, जिसका परिणाम प्रदेश की निर्दोष आम जनता को भुगतना होगा।

सरकार छुपा रही कोरोना से मरने वालों के आंकड़े- कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि संचार माध्यमों और मीडिया संस्थान से यह खबर पुख्ता हुई है कि सरकार पुलिस के दम पर कोरोना महामारी में मर रहे लोगों का आंकड़ा छुपा रही है। पूरे प्रदेश में टेस्टिंग का आंकड़ा बहुत ही कम है। योगी सरकार प्रदेश के सभी डॉक्टर, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मी जनों के लिए अभी तक बेहद जरूरी पीपीई किट तक उपलब्ध नहीं करवा पाई है। लल्लू ने कहा कि सरकार पीपीई किट्स के घोटाले को उजागर करने पर भ्रस्टाचारियों की जगह पत्रकारों को प्रताड़ित कर रही है।

ये भी पढ़ें- तो क्या हर्ड इम्युनिटी की प्रक्रिया में है देश, यहाँ मिलेगी सारी जानकारी

इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनुबंधित कई प्राइवेट लैबों के कोरोना टेस्ट संदिग्ध पाये गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक बहराइच, सीतापुर और नोएडा की प्राइवेट लैबों द्वारा घोषित कोरोना के 10 पॉजिटिव टेस्ट सरकारी लैब में दुबारा टेस्ट करने पर निगेटिव पाये गये हैं। यह कोरोना के मरीजों की जिंदगी के साथ भयानक खिलवाड़ है।

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story