×

पत्रकार की हत्या: यूपी में सियासी पारा चढ़ा, योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर

अपनी भतीजी से छेड़छाड़ करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए उन्हें यूपी में गोली मार दी गई थी। देश में भय का माहौल हो गया है। आवाजों को दबाया जा रहा है। मीडिया को नहीं बख्शा जा रहा है।

Newstrack
Published on: 22 July 2020 11:53 AM IST
पत्रकार की हत्या: यूपी में सियासी पारा चढ़ा, योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर
X

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में हुए पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने-अपने बयान देने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर इस घटना को लेकर हमले शुरू कर दिए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।

वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज

गाजियाबाद में हुए पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।'

आवाजों को दबाया जा रहा है- ममता बनर्जी

इस घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 'एक निडर पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। अपनी भतीजी से छेड़छाड़ करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए उन्हें यूपी में गोली मार दी गई थी। देश में भय का माहौल हो गया है। आवाजों को दबाया जा रहा है। मीडिया को नहीं बख्शा जा रहा है।'

ये भी देखें: वैज्ञानिकों ने बढ़ाई चिंता: हो जाइये सावधान, कोरोना नहीं छोड़ेगा पीछा

यूपी में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज- मायावती

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि पूरे यूपी में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है अर्थात् यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। सरकार इस ओर ध्यान दे।

यूपी के जंगलराज का क्रूर चेहरा- यूपी कांग्रेस

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 'गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी नहीं रहे। उनकी गलती यह थी कि उन्होंने अपनी भांजी के खिलाफ हो रहे छेड़खानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ये यूपी के जंगलराज का क्रूर चेहरा है।'

ये भी देखें: चाट के शौकीन लालजी टंडन के आवास पर अटल जी किया करते थे भोजन

गोरखपुर आपका इंतज़ार कर रहा है

पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर अजय कुमार लल्लू ने पूछा कि 'गाजियाबाद के पत्रकार साथी का क्या गुनाह था? क्या अपने परिवार की सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाना गुनाह है? मुख्यमंत्री जी ! यह प्रदेश आपसे नहीं संभल रहा। इस्तीफा दीजिए और गोरखपुर लौट जाईये। गोरखपुर आपका इंतज़ार कर रहा है।'

Newstrack

Newstrack

Next Story