×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फतेहपुर पीड़िता को देखने के बाद कांग्रेस नेता का बड़ा बयान सूबे में कानून का नहीं जंगलराज

जनपद फतेहपुर के हुसैनगंज में एक युवती को बलात्कार करने के बाद जिन्दा जला दिया गया। लगभग 90 प्रतिशत से भी अधिक जल चुकी युवती जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रही है। उसका उपचार कानपुर स्थित हैलट अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

राम केवी
Published on: 15 Dec 2019 8:47 PM IST
फतेहपुर पीड़िता को देखने के बाद कांग्रेस नेता का बड़ा बयान सूबे में कानून का नहीं जंगलराज
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा है कि भाजपा की सरकार में दिन प्रतिदिन महिलाओं पर अत्याचार, उत्पीड़न, यौन शोषण की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व उन्नाव, शाहजहांपुर, संभल, मैनपुरी, लखनऊ आदि में महिलाओं के साथ बलात्कार और उत्पीड़न की घटनाएं हुई हैं। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कानून का तनिक भी भय उनमें नहीं रह गया है। सरकार का अपराधियों पर नियंत्रण समाप्त हो गया है और प्रदेश में ‘‘कानून का राज’’ नहीं बल्कि ‘‘जंगलराज’’ कायम हो गया है ।

इसे भी पढ़े

कानपुर में कांग्रेसियों ने PM मोदी के दौरे का किया विरोध, गिरफ्तार

जनपद फतेहपुर के हुसैनगंज में एक युवती को बलात्कार करने के बाद जिन्दा जला दिया गया। लगभग 90 प्रतिशत से भी अधिक जल चुकी युवती जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रही है। उसका उपचार कानपुर स्थित हैलट अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

हैलट अस्पताल पीड़िता को देखने गए कांग्रेस नेता द्वय

आराधना मिश्रा ‘मोना’ एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ल ने रविवार को कानपुर के हैलट अस्पताल में जाकर पीड़ित युवती का हालचाल लिया एवं पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ओ’’ का नारा देती है और दूसरी तरफ भाजपा सरकार में बेटियों का ही सबसे अधिक उत्पीड़न हो रहा है। सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यदि इस तरह का कृत्य करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गयी होती तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता था।

इसे भी पढ़े

केरल के त्रिशूर से कांग्रेस सांसद टीएन प्रथापान ने CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

विधान मण्डल दल की नेता ने सरकार से मांग की है कि पीड़िता को 50 लाख रुपये आर्थिक मदद और निःशुल्क उपचार कराया जाए तथा दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए एवं फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए, जिससे पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। चूंकि पीड़िता के परिजन काफी दहशत में है ऐसे में पीड़िता एवं उनके परिजनों को समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story