×

खाद की कालाबाजारी: प्रियंका ने उठा बड़ा कदम, कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में यूरिया की काला बाजारी के विरुद्ध चलायें जा रहें आंदोलन के तहत

Newstrack
Published on: 26 Aug 2020 12:24 PM GMT
खाद की कालाबाजारी: प्रियंका ने उठा बड़ा कदम, कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
X
खाद की कालाबाजारी: प्रियंका ने उठा बड़ा कदम, कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

मेरठ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में यूरिया की काला बाजारी के विरुद्ध चलायें जा रहें आंदोलन के तहत आज मेरठ जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला और मेरठ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी की अगुवाई में सरधना,मवाना व सदर तहसीलों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा खाद की किल्लत को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।



ये भी पढ़ें:BHU से बड़ी खबर: लापरवाही के बाद कुलपति ने संभाली कमान, दिए सख्त आदेश

खाद की कालाबाजारी: प्रियंका ने उठा बड़ा कदम, कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

इस समय धान और गन्ने की फसल को यूरिया की सबसे ज्यादा आवश्यकता है

सरधना व मवाना तहसील पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला की अगुवाई में किसानों को हो रही यूरिया की किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर एस डी एम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर अवनीश काजला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि उत्तर प्रदेश में लगातार इस समय धान और गन्ने की फसल को यूरिया की सबसे ज्यादा आवश्यकता है, तब प्रदेश में यूरिया का कालाबाजारी के चलते यूरिया किसानों की पहुंच से दूर हो गया है, किसानों की फसल तैयार है, और किसान यूरिया के लिए भटकता नजर आ रहा है।

खाद की कालाबाजारी: प्रियंका ने उठा बड़ा कदम, कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

कांग्रेस नेता अवनीश काजला ने कहा

कांग्रेस नेता अवनीश काजला ने कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन कर सरकार की आंख खोलने का काम कर रही है । उन्होंने कहा प्रदेश के अंदर यूरिया की कालाबाजारी के कारण किसान अपने आप में बेबस नजर आ रहा है कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज को उनके साथ हो रहे धोखे को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। जब तक प्रदेश सरकार किसानों को यूरिया मुहैया नहीं कराती कांग्रेस पार्टी आंदोलन करती रहेगी ।

ये भी पढ़ें:LIC की दमदार पॉलिसी: मिलेंगे फायदे ही फायदे, जिंदगी भर कमाई की गारंटी

इधर मेरठ सदर तहसील पर सहकारी समितियों में यूरिया (खाद) की भारी कमी को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ के अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जाहिद अंसारी ने कहा कि यूपी में किसान परेशान है। धान के लिए यूरिया की आवश्यकता है। फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यूरिया की कालाबाज़ारी की जा रही है। सरकार सो रही है या बिल्कुल चिंतित नज़र नही आ रही है। सरकार किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान नही दे रही है। इसकी कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों को राहत देने व अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यूरिया की जल्दी से जल्दी आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए।

खाद की कालाबाजारी: प्रियंका ने उठा बड़ा कदम, कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, मोनिंदर सूद वाल्मीकि पीसीसी सदस्य अखिल कौशिक, मंजीत कोछड़, अनिल शर्मा, नफीस सैफ़ी, सलीमुद्दीन शाह, रॉबिन नाथ, हरीश त्यागी, अरुण कुमार एडवोकेट, सुरेंद्र फौजी, कमल जाटव,मीना सैफ़ी, तेजपाल डाबका, हाशिम अंसारी, सलीमुद्दीन शाह, लियाकत, पप्पू सिद्दीकी, कमल जाटव, यासिर सैफ़ी, हाशिम अंसारी, अंकित वाल्मीकि, वाल्मीकि फिरोज, सुनील दास, चौधरी, नईम राणा, वसीम, पीटर हैरिसन, वकील अक्कासी रहे।

सुशील कुमार ,मेरठ

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story