TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस चलायेगी योगी सरकार के खिलाफ पोल खोलो अभियान: अजय कुमार लल्लू

उन्होंने बताया कि 22 जून से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत पहले दिन हर जिले पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को घोटालों और भ्रष्टाचार के संदर्भ में ज्ञापन दिया जायेगा । कोविड 19 महामारी के चलते प्रत्येक जिले के अध्यक्ष को महामारी के दौरान जरूरी गाइडलाइन्स का हर हालत पालन करने और करवाने के साथ साथ अभियान में भागेदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Rahul Joy
Published on: 20 Jun 2020 6:40 PM IST
कांग्रेस चलायेगी योगी सरकार के खिलाफ पोल खोलो अभियान: अजय कुमार लल्लू
X
ajay kumar lallu

लखनऊ। यूपी कांग्रेस सूबे में 69,000 शिक्षक तथा पशुपालन विभाग में हुए घोटालों और फैले संस्थागत भ्रष्टाचार पर 22 जून से प्रदेश व्यापी ’पोल खोलो’ अभियान चलाएगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश में संस्थागत लूट-खसोट हो रही है। मंत्रियों के प्रतिनिधियों के नाम घोटालों और भ्रष्टाचार में आ रहे है पर मुख्यमंत्री योगी पूरे मामले में साजिशी चुप्पी ओढ़े है। ऐसे में हम जनता के बीच जाकर घोटालों और भ्रष्टाचार का सच जनता के बीच रखते हुए योगी निजाम को बेनकाब करने का काम करेंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे ने डिजिटिलाइजेशन के क्षेत्र में लगाई नई छलांग, जाने पूरा मामला

पार्टी चलाएगी पोल खोलो अभियान

प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि बताया कि पार्टी 69,000 शिक्षक भर्ती घोटाले और पशुधन घोटाले के खिलाफ व्यापक प्रदेश व्यापी अभियान चला कर प्रदेश में हो रहे घोटालों और पनप रहे भ्रष्टाचार पर पोल खोलो अभियान चलाएगी प्रदेश व्यापी अभियान के तहत प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर बड़े पैमाने पर पर्चा वितरण, पोस्टर आदि के माध्यम से प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाया जायेगा।

राज्यपाल को दिया जाएगा ज्ञापन

उन्होंने बताया कि 22 जून से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत पहले दिन हर जिले पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को घोटालों और भ्रष्टाचार के संदर्भ में ज्ञापन दिया जायेगा । कोविड 19 महामारी के चलते प्रत्येक जिले के अध्यक्ष को महामारी के दौरान जरूरी गाइडलाइन्स का हर हालत पालन करने और करवाने के साथ साथ अभियान में भागेदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 25 जून को हर जिले में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा। 2 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रदेश के हर जिले के हर ब्लॉक को कवर करते हुए छोटी-छोटी टोलियों में पर्चा वितरण कार्यक्रम के साथ शिक्षक भर्ती घोटाले और पशुधन घोटाले का सच जनता के बीच रखा जायेगा।

अजय कुमार ने बताया कि 14 जुलाई से 19 जुलाई तक सूबे की हर ग्रामसभा तक भ्रष्टाचार और घोटालों को उजागर करने वाले पोस्टर ग्रामसभा, चैक-चट्टी पर चस्पा किये जायेंगे। अभियान की तैयारी के तहत लाखो की संख्या में पोस्टर-पर्चा डिजाइन करके छप कर आ चुका है। सारी सामग्री जिलों तक पहुंचाने का काम हो चुका है।

इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से हर जिले, ब्लाक और ग्रामसभा तक घोटालों और भ्रष्टाचार से सम्बंधित योगी सरकार की कारगुजारियों को जनता के समक्ष रखा जायेगा।

रिपोर्टर- मनीष श्रीवास्तव, लखनऊ

काँप उठी मुंबई: डरावनी लहरें से तुरंत जारी हुआ हाई-अलर्ट, यहां जाना सख्त मना



\
Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story