×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राफेल पर राहुल गाँधी से माफ़ी मांगने को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मांग कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए उन्हें और कांग्रेस पार्टी को देश को गुमराह करने तथा मर्यादाहीन राजनीति करने के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

Shivakant Shukla
Published on: 16 Nov 2019 5:52 PM IST
राफेल पर राहुल गाँधी से माफ़ी मांगने को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
X

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के राफेल सौदे पर दिये गये बयानों को लेकर प्रदेश कार्यालय से गांधी प्रतिमा तक विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन भी ए.सी.एम. प्रथम को सौंपा। पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मांग कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए उन्हें और कांग्रेस पार्टी को देश को गुमराह करने तथा मर्यादाहीन राजनीति करने के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें— स्वाति सिंह ऑडियो कांड: आखिर किस पर गिरेगी गाज, डीजीपी ने दिया बड़ा बयान

राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन ए.सी.एम. प्रथम को सौंपा

पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विधायक सुरेश तिवारी एवं सुरेश श्रीवास्तव की अगुवाई में पार्टी प्रदेश कार्यालय से गांधी प्रतिमा तक विरोध प्रदर्शन किया गया पार्टी कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस का पर्दाफाश, राफेल सौदे में नही भ्रष्टाचार, राहुल गांधी जनता से माफी मांगे। राफेल खरीद प्रक्रिया है पारदर्शी, पारदर्शी आदि नारे लिखे प्ले कार्ड एवं भाजपा का झण्डा हाथों में किए नारे लगा रहे थे। गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन ए.सी.एम. प्रथम को सौंपा।

ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गयी कि कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी द्वारा राफेल खरीद पर फैलाये गये झूठ और मनगढंत तथा मर्यादाहीन बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के कार्यकर्ता आज 16 नवम्बर 2019 को उनके बयानों की निन्दा एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस से सार्वजनिक माफी की मांग करते है।

ये भी पढ़ें—बीजेपी मंत्री के काफिले से टकराई नीलगाय, थम गई ‘नेता जी’ की सांसे

राफेल मामले पर पुनर्विचार संबंधी दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में इस मामले पर जांच की मांग को बेवजह तथा गैर जरूरी बताते हुए देशहित के मामलों में दिए गए बयानों के विषय में चेताया भी है। अब जब सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद राफेल पर एक बार फिर पूरी खरीद प्रक्रिया पारदर्शी व शुद्धितापूर्ण सिद्ध हुई है। तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस ने स्वाति सिंह को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग की

यूपी कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से यह मांग करती है कि घोटालेबाज अंसल बिल्डिर को बचाने वाली मंत्री स्वाति सिंह को तुरन्त मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे अन्यथा कांग्रेस स्वाति सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा की घोटालेबाजों का भाजपा शासन में हनक देखिये कैसे मंत्री कानून के रखवालों को धमका रही हैं’’।

उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह द्वारा घोटालेबाज अंसल बिल्डर की पैरवी करने का आडियो सामने आया है। जिसमें स्वाति सिंह अंसल कम्पनी द्वारा पीड़ित परिवार के द्वारा अंसल बिल्डर के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज होने पर सी0ओ0 कैन्ट से कोई कार्यवाही न करने को कह रही है और यह धमका भी रही है कि लखनऊ में यदि काम करना है तो मेरे हिसाब से होगा। एक दिन मेरे पास आ कर बैठ लीजिएगा।

सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती: कांग्रेस

योगी सरकार के कार्यकाल में कई बिल्डर मकान खरीदने वालों की गाढ़ी कमाई डकार गये हैं। नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ में प्रशासन और सरकार की मिलीभगत से बिल्डर मकान खरीददारों का पैसा तो ले लिये हैं लेकिन ना तो खरीददारों को मकान सौंप रहे हैं और न उनका पैसा वापस कर रहे हैं। खरीददारों ने कई बार बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार से गुहार किया, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंत्री स्वाति सिंह द्वारा घोटालेबाज अंसल बिल्डर की पैरवी करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से यह पूछा है, ‘‘यूपी की मंत्री स्वाति सिंह घोटालेबाज अंसल बिल्डर की पैरवी में लखनऊ सीओ कैन्ट को धमका रही हैं। स्वाति सिंह कह रही हैं कि सी0एम0 साहब तक यह बात है ऊपर से आदेश है कोई एफआईआर नहीं होनी चाहिए।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story