×

स्वाति सिंह ऑडियो कांड: आखिर किस पर गिरेगी गाज, डीजीपी ने दिया बड़ा बयान

अंसल एपीआई धोखाधड़ी और ठगी के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह राजधानी लखनऊ कैंट सीओ बीनू सिंह को फोन पर धमकी दे रही हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 16 Nov 2019 5:07 PM IST
स्वाति सिंह ऑडियो कांड: आखिर किस पर गिरेगी गाज, डीजीपी ने दिया बड़ा बयान
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्ययमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए स्वाति सिंह को शनिवार को तलब किया।

वहीं अब इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि एक ऑडियो क्लिप आई है जिसको हमने देखा है सुना है,पूरा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया है। उन्होंने हमसे अपेक्षा की है कि मैं इस मामले की रिपोर्ट एसएसपी लखनऊ से लूं। हमने एसएसपी लखनऊ को निर्देशित किया है कि पूरे तत्थों की रिपोर्ट हमे दें।

ये भी पढ़ें— CM योगी ने स्वाति सिंह को किया तलब, सीओ को धमकाने का ऑडियो हुआ था वायरल

उन्होंने कहा कि ये कहाँ से लीक हुआ है ये एसएसपी लखनऊ जांच रिपोर्ट में बताएंगे। इसकी पृष्ठ भूमि क्या रही है कैसे ये लीक हुआ है ये रिपोर्ट में सब आएगा। अब उनके रिपोर्ट का इंतजार है उसका अध्यन करेंगे उसके बाद क्या कार्रवाई हो सकती है देखा जाएगा। एक एफआईआर दर्ज हुई है मुझे ये मालूम नहीं है क्यों दर्ज हुई है किसकी दर्ज हुई है ये एसएसपी रिपोर्ट आने के बाद तथ्य क्लियर होंगें।

क्या है मामला?

अंसल एपीआई धोखाधड़ी और ठगी के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह राजधानी लखनऊ कैंट सीओ बीनू सिंह को फोन पर धमकी दे रही हैं।

स्वाति सिंह इस ऑडियो में सीओ कैंट डॉ. बीनू सिंह से यह कह रही हैं कि अगर यहां काम करना है तो एक दिन बैठ लीजिए मेरे साथ आकर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए स्वाति सिंह को शनिवार को तलब किया था।

ये भी पढ़ें—स्वाती सिंह पर खामोश हुए योगी, गोरखपुर में किया करोड़ों का शिलान्यास

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने स्वाति सिंह को इस पूरे प्रकरण पर जमकर फटकार लगाई है। जिसके बाद मंत्री स्वाति सिंह वहां से चली गई। मंत्री आशुतोष टन्डन ने बाहर उनका कुशलक्षेम जानने के लिए रोकने की कोशिश की थी लेकिन बताया जा रहा है कि स्वाति सिंह वहां पर नहीं रुकी और बिना बात किये ही वहां से चली गई। लेकिन अब देखना होगा कि आखिर जांच की आंच ​कहां तक जाती है, और किस पर गाज गिरती है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story