TRENDING TAGS :
हाथरस का खुलासा: दंगा भड़काने की हुई साजिश, सामने आया पीएफआई का मसूद
पुलिस को पता चला है कि पकड़ा गया मसूद खान दिल्ली की जामिया में एलएलबी का छात्र है। बीते दो साल से ये कैम्पस फ्रेंड ऑफ इंडिया से जुड़ा है। सीएफ आई पापुलर फ्रंड ऑफ इंडिया की स्टूडेंट विंग है। जो सिमी की तरह ही काम करती है।
लखनऊ: हाथरस मामले में जिस तरह से पुलिस को दंगे भडकाने के सुराग मिले हैं उस पर पुलिस कई जिलों में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस मामले में यूपी में दंगे की साजिश रखने वाला पीएफआई के मास्टरमाइंड मसूद खान गिरफ्तार किया है। उसका पिता शकील खान बहराइच जिले के जरवल रोड़ मोहल्ला बैरा काजी के थाना जरवल रोड़ क्षेत्र का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें:पीड़िता को मिला न्याय: कोर्ट ने आरोपियों को ठहराया दोषी, गैंगरेप पर बड़ा फैसला
पुलिस को पता चला है कि पकड़ा गया मसूद खान दिल्ली की जामिया में एलएलबी का छात्र है। बीते दो साल से ये कैम्पस फ्रेंड ऑफ इंडिया से जुड़ा है। सीएफ आई पापुलर फ्रंड ऑफ इंडिया की स्टूडेंट विंग है। जो सिमी की तरह ही काम करती है।
पुलिस ने इस मामले में अबतक चार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई
पुलिस ने इस मामले में अबतक चार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इन्होंने अपना नाम अतीक उर रहमान, पुत्र-रौनक अली, निवासी-नगला थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर, सिद्दीकी पुत्र-मोहम्मद चैरूर, निवासी बेंगारा थाना मल्लपुरम, मसूद अहमद, निवासी-जरवल थाना व कस्बा जरूर रोड जनपद बहराइच और आलम, पुत्र-लाइक पहलवान, निवासी-घेर फतेह खान थाना कोतवाली जनपद रामपुर बताया। थाना मांट जनपद मथुरा में इन चारों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
Hathras riot accused (social media)
ये भी पढ़ें:Hathras पर बड़ी खबर: सुनवाई टली, यूपी सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा हलफनामा
हिंसा भड़काने की साजिश रचने की 13 एफआईआर दर्ज की गयी हैं
उल्लेखनीय है कि हाथरस समेत करीब आधा दर्जन जिलों में हिंसा भड़काने की साजिश रचने की 13 एफआईआर दर्ज की गयी हैं। सभी एफआईआर हाथरस के अलावा बुलंदशहर, प्रयागराज, अयोध्या और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में दर्ज हुई हैं।
Hathras riot accused (social media)
पुलिस का कहना है कि कतिपय लोगों व संगठनों ने प्रदेश में जातीय हिंसा फैलाने की नीयत से सरकार को बदनाम करने के लिए पीड़ित परिवार के घर के आसपास भ्रामक सूचनाओं से उन्माद फैलाने की साजिश रची। पुलिस इसी को लेकर इन दिनो इस बात का पता कर रही है कि आखिर कौन लोग थे जो इस साजिश में शामिल थें।
श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।