×

कोरोना संकट: प्रदेश में एक मार्च से 30 अप्रैल तक इतने लाख श्रमिक आए वापस

एक मार्च से 30 अप्रैल तक 6.50 लाख लोग प्रदेश में आये हैं। जिसमें अब तक 380 ट्रेन के माध्यम से लगभग 4.69 लाख प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं।

Ashiki
Published on: 15 May 2020 7:58 PM IST
कोरोना संकट: प्रदेश में एक मार्च से 30 अप्रैल तक इतने लाख श्रमिक आए वापस
X

लखनऊ: प्रदेश में अब तक कुल 13.50 लाख लोग बाहर से आ चुके हैं। एक मार्च से 30 अप्रैल तक 6.50 लाख लोग प्रदेश में आये हैं। जिसमें अब तक 380 ट्रेन के माध्यम से लगभग 4.69 लाख प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं। बसों के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों से लगभग 70 हजार लोग आए हैं। जबकि लगभग 1.50 लोग निजी वाहनों से प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में आ रहे कामगार एवं श्रमिकों को मेडिकल स्क्रीनिंग के उपरान्त खाद्यान्न देकर होम क्वारंटाइन हेतु घर भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मुंबई से लौट रहे मजदूर की ट्रेन में मौत, जांच रिपोर्ट आने के बाद मचा हड़कंप

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गोरखपुर में 57 ट्रेन से 62,680, लखनऊ में 34 ट्रेन से 39,905, प्रयागराज में 25 ट्रेन से 31,431, जौनपुर में 25 ट्रेन से 32,419, बलिया में 14 ट्रेन से 17,568, वाराणसी में 18 ट्रेन से 22,357, आगरा में 5 ट्रेन से 6,433, कानपुर में 08 ट्रेन से 10,133 प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं। वर्तमान में प्रदेश के 48 रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का आवागमन हो रहा है।

250 और ट्रेन की अनुमति

उन्होंने बताया कि लगभग 250 और ट्रेन की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गुजरात से रिकार्ड 201 ट्रेन आ चुकी हैं जबकि महाराष्ट्र से 72, कर्नाटक से 13, पंजाब से 67, केरल से 5, तेलंगाना से 5, आन्ध्र प्रदेश से 2, राजस्थान से 07 तमिलनाडु से 3, मध्य प्रदेश से 02 तथा गोवा से एक ट्रेन के माध्यम से प्रवासी कामगार एवं श्रमिक को लाया गया है।

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री का ऐलान- सप्लाई चेन को ठीक करने के लिए 500 करोड़ रुपये की मदद देगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों एवं अन्य लोगों को बसों द्वारा उनके गृह जनपद भेजते हुए चिकित्सकीय जांच के उपरान्त स्वस्थ पाये जाने पर उन्हें होम क्वारेंटाइन कराया जा रहा है। प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजे जाने के लिए यूपीएसआरटीसी की 9,267 बसें तथा यूपीएसआरटीसी अनुबंधित 2,697 बसें इस प्रकार कुल 11,964 बसें लगाई गई हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना की वैक्सीन पर आई बड़ी खबर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को मिली यह कामयाबी

पैदल या साइकिल से यात्रा न करें

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पैदल या साइकिल से यात्रा न करे। जन सुनवाई पोर्टल पर प्रदेश में वापसी हेतु आये हुए अनुरोध के डाटा को सम्बंधित राज्य के सम्बंधित जिलाधिकारी को भेजा जा रहा है। प्रदेश में वापस आने के इच्छुक लोग अपने अनुरोध के क्रम में वहां के स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क कर उत्तर प्रदेश में वापस आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि दक्षिण के राज्यों से भी उत्तर प्रदेश के लिए टेªनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से लगभग 90 से एक लाख लोगों को प्रदेश में प्रतिदिन लाया जा रहा है।

रिपोर्ट: श्रीधर अग्निहोत्री

ये भी पढ़ें: आया नया फरमान: अगर हुआ खांसी, जुकाम, बुखार, तो देना होगा ब्योरा

Ashiki

Ashiki

Next Story