×

जिला अस्पताल में कोरोना का कहर, चिकित्साधीक्षक समेत 4 कर्मचारी संक्रमित, फिर भी...

मुख्य चिकित्साधीक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद जिला अस्पताल को 48 घंटे के लिए बन्द कर उसे सेनिटाइज कराया गया। लेकिन यह कार्य पहले होना चाहिए था।

Aradhya Tripathi
Published on: 8 Jun 2020 7:06 PM IST
जिला अस्पताल में कोरोना का कहर, चिकित्साधीक्षक समेत 4 कर्मचारी संक्रमित, फिर भी...
X

अंबेडकरनगर: पूरे जिले को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय वर्तमान समय में खुद ही कोरोना संक्रमण की चपेट में है। इस जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ एसपी गौतम समेत चार कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। मुख्य चिकित्साधीक्षक का पीजीआई लखनऊ में इलाज चल रहा है जबकि शेष तीन अन्य कर्मचारी एल-1 हास्पिटल में रखे गये हैं।

अस्पताल प्रशासन अभी भी कर रहा लापरवाही

जिला चिकित्सालय में कोरोना के चार संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा गंभीर नहीं हो रहा है। मुख्य चिकित्साधीक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद जिला अस्पताल को 48 घंटे के लिए बन्द कर उसे सेनिटाइज कराया गया। लेकिन यही कार्य सबसे पहले संक्रमित पाए गए सफाईकर्मी के मामले में नही किया गया। रविवार को ही जिला अस्पताल का एक और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। लेकिन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दोपहर बाद से ही जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवा चालू करवा दी।

ये भी पढ़ें- चीनी मीडिया के बदले सुर: कहा- टला ‘डोकलाम’ जैसा संकट, लेकिन जारी रहेगा गतिरोध

48 घंटे तक यह सेवा मेडिकल कालेज में चलायी जा रही थी। ऐसे समय में जब जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मचारी गृह एकांतवास में हैं, तब आपात कालीन सेवा का संचालन किसके द्वारा किया जाएगा। क्या जिला प्रशासन संभावित संक्रमित चिकित्सकों व कर्मचारियों के सहारे आने वाले मरीजों का इलाज करवाएगा? आखिर सभी चिकित्सकों व कर्मियों की रिपोर्ट आने तक यह सेवा मेडिकल कालेज से ही क्यों नही संचालित की गई।

जिला प्रशासन कर रहा अदूरदर्शी नीति के तहत काम

इसके पूर्व जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों का लगभग दो माह तक स्क्रीनिंग किया जाता रहा। इसी विंग में कोरोना वार्ड भी बनाया गया है। एमसीएच विंग के सामने से ही जिला अस्पताल में आने वाले मरीज आते-जाते थे। चिकित्सालय कर्मियों का कहना है कि जिला प्रशासन शुरू से ही अदूरदर्शी नीति के तहत काम करता चला आ रहा है। जो आज भी जारी है। जिसके कारण जिला अस्पताल के कर्मचारी लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के इस नेता का बड़ा आरोपः मोदी के गलत फैसले की कीमत चुका रहा देश

हालात ऐसे ही रहे तो जिला अस्पताल में आने वाले मरीज भी संक्रमण की जद में आ सकते हैं। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार का कहना है कि जो कुछ भी किया जा रहा है, वह नियम संगत है। लगातार मिल रहे संक्रमित कर्मियों के बावजूद जिला अस्पताल का संचालन जारी रखने पर उन्होंने कहा कि सब नियम संगत है।

मनीष मिश्रा

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story