×

इस जिले में कोरोना का कहर, अस्पताल की स्टाफ हुई संक्रमित

जिला अस्पताल चिचौली में कार्यरत वार्ड आया के मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है और स्वास्थ्य कर्मी भयभीत हैं।

Aradhya Tripathi
Published on: 9 Jun 2020 8:55 PM IST
इस जिले में कोरोना का कहर, अस्पताल की स्टाफ हुई संक्रमित
X

औरैया: जनपद में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा भी होता जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को जनपद के चिचोली स्थित 100 सैया अस्पताल की एक महिला वार्ड आया की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। रिपोर्ट आने के उपरांत जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है और अस्पताल के कर्मचारी भी भयभीत दिखाई दिए।

6 जून को हुई थी जांच

जिला अस्पताल चिचौली में कार्यरत वार्ड आया के मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है और स्वास्थ्य कर्मी भयभीत हैं। इससे पूर्व इसी अस्पताल का एक और कर्मी जो लांड्री असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। उसकी भी रिपोर्ट 3 जून को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश डाक विभाग ने बनाया रिकाॅर्ड, घर बैठे लाखों लोगों को मिला ये फायदा

उन्होंने बताया कि कस्बा दिबियापुर के मोहल्ला निषाद नगर की रहने वाली 25 वर्षीय महिला जो जिला अस्पताल चिचौली में वार्ड आया के पद पर कार्यरत थी तथा ओपीडी में आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कार्य में सहयोग करती थी। जिसका 6 जून को सैंपल लिया गया था। आज परिणाम प्राप्त हुआ जिसमें यह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है।

जिले में जारी कोरोना का कहर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संक्रमित महिला का मायका कुनैठा भरथना में हैं और यह 15 दिन पूर्व वहां गयी थी। वहीं से लौटने के बाद वह ड्यूटी पर आई थी। जिसके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दिबियापुर स्थित कोविड हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। उक्त महिला स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में भय व हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें- पेंशन के आवेदन पेंडिंग रखने वाले बाबू पर कड़ी कार्रवाई, अब जीवनभर रहेगा याद

जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 55 हो गयी‌ है। जिसमें 30 स्वस्थ्य होकर घर जा‌ चुके हैं, दो की मौत हो गई है और 23 का उपचार अभी चल रहा है। बताते चलें कि जनपद स्थित 100 सैया अस्पताल के दो कर्मचारी कोरौना संक्रमित पाए गए हैं जिससे अब लोग इस अस्पताल में जाने से भी कतराने लगे हैं।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story