×

जिले में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में मिले IPS समेत 479 मरीज

जहां रोज 100 मरीजों से भी अधिक मरीज संक्रमित कानपुर में पाए जा रहे हैं तो वही रविवार देर रात आई रिपोर्ट ने 400 का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड बना दिया है और 1 दिन में 479 नए मरीज कानपुर में पाए गए हैं |

Newstrack
Published on: 3 Aug 2020 5:37 AM GMT
जिले में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में मिले IPS समेत 479 मरीज
X

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है और देखते ही देखते मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।जहां रोज 100 मरीजों से भी अधिक मरीज संक्रमित कानपुर में पाए जा रहे हैं तो वही रविवार देर रात आई रिपोर्ट ने 400 का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड बना दिया है और 1 दिन में 479 नए मरीज कानपुर में पाए गए हैं | साथ ही देर रात आई रिपोर्ट में आईपीएस अर्पणा गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव निकली है जिन्हें इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

भूमि पूजन का आगाज: सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज, परखेंगे तैयारियां

आईपीएस निकली कोरोना पॉजिटिव

कानपुर के बर्रा में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव अपहरण/हत्याकांड में हुई लापरवाही के चलते शासन के निर्देश पर निलंबित हुई पूर्व एसपी साउथ कानपुर आईपीएस अर्पणा गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है | देर रात आई मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट में आईपीएस अर्पणा गुप्ता में करोना संक्रमण से ग्रसित होने की पुष्टि हो गई है जिसकी जानकारी होते ही स्वास्थ विभाग की टीम ने आईपीएस अर्पणा गुप्ता को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कानपुर के हैलट के मैटरनिटी कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।

कोरोना मरीज के संपर्क में आई थी आईपीएस

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लैब टेक्नीशियन संजीत यादव अपहरण/हत्याकांड को लेकर पुलिस की हो रही किरकिरी के चलते जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के लिए खुद ही कमान संभाल ली थी और दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया था साथ ही साथ आरोपियों से खुद ही कड़ी पूछताछ करके घटना की पूरी जानकारी भी ली थी।लेकिन इस दौरान एक आरोपी रामजी शुक्ला कोरोना पॉजिटिव निकल आया था और कुछ समय के बाद से ही आईपीएस अर्पणा गुप्ता की भी तबियत ख़राब हो गई थी और उन्हें बुखार,खांसी,जुखाम और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उन्होंने कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते कुछ दिन पूर्व जांच करवाई और देर रात आई जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित निकली है।

दिग्विजय का तंज: हिंदू मान्यताओं को नजरअंदाज करने का नतीजा, शाह अस्पताल में

चार सौ का आंकड़ा पार

कानपुर में देर रात तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में 9 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई।इनमें युवक, युवती समेत बुजुर्ग शामिल हैं। तो वहीं एक दिन में रिकार्ड 479 कोरोना पॉजिटिव आए हैं,हालांकि 44 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।जिले में अब तक 5895 संक्रमित मिले हैं, जिनमें 2233 स्वस्थ हो चुके हैं तो 218 मरीजों की मौत हो चुकी है।अब एक्टिव केस 3444 हैं।लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है और संक्रमण को किस तरह से रोका जाए इसके लिए नए सिरे से स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है।

इन क्षेत्रों के संक्रमित

श्यामनगर,किदवई नगर,जूही,मेडिकल कालेज परिसर, स्वरुपनगर, आजाद नगर, सिविल लाइन, नेहरु नगर, लालबंगला,बर्रा, गोविन्द नगर, परमपुरता, नवाबगंज, पांडुनगर,दबौली,चकेरी,काकादेव,रावतपुर,शास्त्रीनगर, आचार्यनगर,बेनाझावर, विकास नगर,कल्याणपुर ,आर्यनगर,अशोक नगर,गुजैनी,रतनपुर पनकी,तलाक महल,फेधफुलगंज,गांधीनगर,गोपाल नगर,दर्शनपुरवा, हरवंश मोहाल, हटियावाजार कमलानगर, कौशलपुरी, केशवनगर,खलासी लाइन,लाजपत नगर,सर्वोदयनगर, मसवानपुर,केशवपुरम,मूलगंज,नयागंज,नेताजी नगर, रेल बाजार, रामबाग रावतपुर, साकेतनगर, द्बाली,विजयनगर, जाजमउ, अनवरगंज, राजीवनगर, शारदा नगर, नौरैयाखेड़ा, चौबेपुर, घाटमपुर, फीलखाना, गणेशनगर काकादेव हर्षनगर,पटकापुर,नजीराबाद, जरौली, कृष्णानगर, सतबरी, सरसौल, गंगानगर, पटेलनगर, बंगाली मोहाल, यशोदानगर, घाटमपुर, कमलानगर, आदि कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।

रिपोर्टर- अवनीश कुमार, कानपुर

कोरोना से मौत: अब स्वास्थ्य विभाग तलाशेगा वजह, कैसे जा रही लोगों की जान

Newstrack

Newstrack

Next Story