×

कोरोना वैक्सीनेशन: UP में अब हर गुरुवार और शुक्रवार को होगा टीकाकरण

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 16 जनवरी को पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया था तथा आज को शेष स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने की कार्यवाही की जा रही है।

SK Gautam
Published on: 22 Jan 2021 2:10 PM GMT
कोरोना वैक्सीनेशन: UP में अब हर गुरुवार और शुक्रवार को होगा टीकाकरण
X
कोरोना वैक्सीनेशन: UP में अब हर गुरुवार और शुक्रवार को होगा टीकाकरण

लखनऊ: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चल रहे पहले चरण के तहत बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का कार्य आज से फिर शुरू किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ किया गया था।

वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 1,537 बूथ बनाये गये

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 16 जनवरी को पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया था तथा आज को शेष स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने की कार्यवाही की जा रही है। अपराह्न 3 बजे 61,585 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी है। वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 1,537 बूथ बनाये गये है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से प्रत्येक गुरूवार व शुक्रवार वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

प्रदेश में अब तक कुल 2,68,53,170 सैम्पल की जांच

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,38,131 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,68,53,170 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 370 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 7,528 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,449 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 97.30 है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 647 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं ।

ये भी देखें: Barabanki: यहां नारायण सेवा की असली झलक, जन्मदिन पर पहुंचे BJP नेता

अब तक कुल 5,81,993 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं

उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 484 तथा अब तक कुल 5,81,993 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,83,833 क्षेत्रों में 5,08,695 टीम दिवस के माध्यम से 3,13,45,871 घरों के 15,23,03,015 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,487 लोगों ने तथा अब तक कुल 4,26,309 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story