×

लखनऊ में वैक्सीन स्टोरेज सेंटर की शुरुआत, रखी जा सकेंगी 60 हजार वैक्सीन

योगी सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए वैक्सीन स्टोरेज सेंटर की स्थापना का काम शुरू कर दिया है। लखनऊ में पहला सेंटर ऐशबाग में बनाया जा रहा है जहां एक साथ साठ हजार वैक्सीन का भंडारण किया जा सकेगा।

Newstrack
Published on: 17 Dec 2020 6:15 PM IST
लखनऊ में वैक्सीन स्टोरेज सेंटर की शुरुआत, रखी जा सकेंगी 60 हजार वैक्सीन
X
लखनऊ में वैक्सीन स्टोरेज सेंटर की शुरुआत, रखी जा सकेंगी 60 हजार वैक्सीन

लखनऊ: योगी सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए वैक्सीन स्टोरेज सेंटर की स्थापना का काम शुरू कर दिया है। लखनऊ में पहला सेंटर ऐशबाग में बनाया जा रहा है जहां एक साथ साठ हजार वैक्सीन का भंडारण किया जा सकेगा।

राजधानी लखनऊ के ऐशबाग में स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को वैक्सीन स्टोरेज सेंटर की स्थापना का काम शुरू कर दिया गया। चार बड़े फ्रीजर मंगाए गए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कमरे में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक फ्रीजर में कम से कम 15 हजार वैक्सीन का भंडारण किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: बलिया: मां-पापा सॉरी-सॉरी-सॉरी, मेरी बात मान गए होते तो मैं भी इस दुनिया में रहती

इस फ्रीजर में माइनस 80 डिग्री सेंटीग्रेड का तापमान बरकरार रखा जा सकेगा। अभी तक वैक्सीन के भंडारण तरीकों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन वैक्सीन स्टोरेज के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। अगर माइनस 80 डिग्री के स्तर पर भी वैक्सीन का भंडारण करना पड़ा तो इसके लिए भी विभाग पूरी तरह तैयार रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने टीकाकरण को बताया है चुनौती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर टीकाकरण अभियान को चुनौती के तौर पर लिए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि पूर्व में रूबेला तथा खसरे की रोकथाम के लिये चलाए गये वैक्सीनेशन अभियानों के अनुभवों के आधार पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को इस तरह लागू किया जाए कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से छूटने नहीं पाए। मुख्यमंत्री ने वैक्सीन स्टोरेज सेन्टर्स में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही वैक्सीन कैरियर वाहनों में जीपीएस लगाने का भी निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें: इटावा: रेडक्रॉस ने कोरोना से बचाव के लिये चलाया अभियान, छात्रों को बाँटे मास्क

35 हजार सेंटर की होगी स्थापना

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की स्टोरेज के लिये 35,000 केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इनकी समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 वैक्सीन की स्टोरेज के लिये पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये राज्य सरकार संकल्पबद्ध है और इस दिशा में सभी प्रयास निरन्तर किये जा रहे हैं।

अखिलेश तिवारी

Newstrack

Newstrack

Next Story