TRENDING TAGS :
कोरोना वायरस: पहले धुलें हाथ, फिर करें डीएम कक्ष में प्रवेश
कलक्ट्रेट परिसर में डीएम कार्यालय के बाहर वाटर कूलर लगा है। शुक्रवार को इसमें पंपलेट चस्पा था कि ‘कृपया सभी आगंतुकगण यहां पर साबुन से विधिवत हाथों की धुलाई करें।’ निकट ही हैंडवाश भी रखा था। पढ़कर कई लोगों ने अपने-अपने हाथ अच्छी तरह से साफ किया।
कन्नौज: अगर आपको किसी काम से डीएम से मिलना है तो पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धुलना होगा। उसके बाद ही कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे। यह निर्णय कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है। जागरुकता वाले पोस्टर व पंपलेट भी लगा दिए गए हैं।
पहले धुले हाथ, फिर करें डीएम कक्ष में प्रवेश
कलक्ट्रेट परिसर में डीएम कार्यालय के बाहर वाटर कूलर लगा है। शुक्रवार को इसमें पंपलेट चस्पा था कि ‘कृपया सभी आगंतुकगण यहां पर साबुन से विधिवत हाथों की धुलाई करें।’ निकट ही हैंडवाश भी रखा था। पढ़कर कई लोगों ने अपने-अपने हाथ अच्छी तरह से साफ किया।
सीढ़ियों पर चढ़ने के बाद जब लोग डीएम राकेश मिश्र के कार्यालय की ओर बढ़े तो दरवाजे व दीवार में भी नोटिस चस्पा थी। जिसमें लिखा था कि ‘कृपया सभी आगंतुकगण साबुन से विधिवत हाथ धुलने के उपरांत ही कक्ष में प्रवेश करें। आज्ञा से जिलाधिकारी कन्नौज।’
ये भी देखें: एक दिन में 627 मौतें: कांप उठा पूरा देश, पूरी पीढ़ी खा गया कोरोना
इसके अलावा गोल पिलर व दीवारों में कुछ इस तरह की नोटिस चस्पा थीं। दूसरी ओर जानकारी वाले पोस्टर भी चस्पा थे। उसमें हाथों को अच्छी तरह से धुलने के तरीके बताए गए हैं। कलक्ट्रेट परिसर की चाहरदीवारी में भी बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें जागरुकता के बारे में बताया गया है।
गांव में भी चलाया जा रहा अभियान
अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय सरायप्रताप सौरिख के प्रधानाध्यापक आशीष मिश्र ने विद्यालय के आस-पास के क्षेत्र मे अभिभावकों एवं ग्रामवासियों को मास्क, सेनेटाइजर वितरित कर कोरोना के बारे मे जानकारी दी। अभिभावकों को बताया कि आंख, मुंह व नाक में हाथ न लगाएं। दिन मे साबुन से कम से कम 30 सेकेंड तक हाथों को अच्छी तरह से साफ कर धोएं।
ये भी देखें: शंख की आवाज से खत्म हो जाते हैं वायरस, कोरोना पर बीजेपी नेता ने दिया ऐसा बयान
पहले साबुन से धुलें हाथ
कपड़ो को धूप में अच्छी तरह से सुखाएं, जिससे कोरोना वॉयरस सक्रिय न हो सके। बीईओ ओपी वर्मा के नेतृत्व मे शिक्षकों ने ग्रामवासियों एवं नगर पंचायत सौरिख मे आम जनमानस को पोस्टर एवं स्लोगन से भी कोरोना वॉयरस से बचाव पर बताया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, सौरिख मंडल अध्यक्ष राजन सैनी, पंकज राजपूत, अनिल पांडेय, पुनीत राजपूत, अमित राजपूत, वासू दुबे, अमित आर्य ने भी अपनी बात रखी।